28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इआरअो नेट लांच, देश भर के इआरअो एक साथ सेंट्रल सर्वर से जुड़े रहेंगे, अब दो जगह वोटर लिस्ट में नाम नहीं

जमशेदपुर: अब किसी भी वोटर का देश में एक ही स्थान पर वोटर लिस्ट में नाम रहेगा अौर वहीं का वोटर कार्ड रहेगा. इसके लिए झारखंड में इआरअो नेट बुधवार लांच किया गया. यह जानकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी गायत्री कुमारी ने बुधवार को जिला सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि भारत […]

जमशेदपुर: अब किसी भी वोटर का देश में एक ही स्थान पर वोटर लिस्ट में नाम रहेगा अौर वहीं का वोटर कार्ड रहेगा. इसके लिए झारखंड में इआरअो नेट बुधवार लांच किया गया. यह जानकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी गायत्री कुमारी ने बुधवार को जिला सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय स्तर पर 30 जून को इआरअो नेट को लांच किया था जो सबसे पहले पंजाब-हरियाणा में शुरू हुआ. बुधवार को झारखंड के मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने इसे झारखंड में लांच किया.

उन्होंने ने कहा कि यह वेब बेस सिस्टम है जो राष्ट्रीय स्तर पर मतदाता सूची को सुगम एवं त्रुटिपूर्ण बनाने के लिए किया गया है. इसमें सभी इआरअो इंटर लिंक रहेंगे. पेपर लेस मतदाता सूची इस वेबसाइट पर रहेगी. साथ ही बीएलअो, सुपरवाइजर के सभी तरह के नोटिस, आदेश स्व उत्पन्न हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि अॉन लाइन अौर अॉफ लाइन तरीके से मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के आवेदन लिये जाते हैं. अॉफ लाइन आवेदन में भी उसकी कंप्यूटर इंट्री कर उसके आगे की प्रक्रिया की जाती है.

प्रक्रिया शुरू करते ही एक यूनिट आइडी नंबर आवंटित होता अौर पूरी प्रक्रिया का समय-समय पर आवेदक को अलर्ट (मैसेज) जायेगा. साथ ही वोटर कार्ड के लिए भी यह अलर्ट दिये जायेंगे कि वह किस तिथि को कहां मिलेगा. नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 6 ही जमा होगा, लेकिन इसमें देश के किसी दूसरे निर्वाचन क्षेत्र से आकर नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 6 भरते हैं तो जिस पते से वह आये हैं वहां के इआरअो को एलर्ट जायेगा अौर वहां के बीएलअो के सत्यापन के बाद उसका नाम जुड़ेगा. तय समय में सत्यापन होकर नहीं आता है तो उस पर मार्क फॉर माइग्रेशन का स्टंप लगा रहेगा. 22 साल से ज्यादा उम्र का वोटर नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 6 भरते हैं तो उन्हें फॉर्म 6 का कॉलम 4 भी भरना है जिसमें उन्हें पूर्व के पते का डिटेल देना होगा. प्रेसवार्ता में डीटीअो रवि रंजन, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, कार्यपालक दंडाधिकारी यस्मिता सिंह भी मौजूद थीं. बाद में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें इआरअो नेट व 16 अक्तूबर से शुरू होने वाले पुनरीक्षण की जानकारी दी गयी.
बढ़े 7396 वोटर, हुए 16,77,940
जमशेदपुर. जुलाई माह में नाम जोड़ने के चलाये गये विशेष अभियान में जिले में कुल 15,168 वोटरों का नाम जोड़ा गया अौर 7772 का नाम हटाया गया. वर्तमान में जिले में कुल 16, 77, 940 वोटर हो गये हैं. 16 जनवरी 17 को हुए मतदाता सूची के प्रकाशन के अनुसार जिले में कुल वोटरों की संख्या 16, 68, 356 थी. उसके बाद (16 जनवरी से 30 जून तक) अॉन लाइन से 2188 वोटरों का नाम जुड़ा. जुलाई माह में चले विशेष अभियान में 15168 का नाम जुड़ा अौर 557 का आवेदन रिजेक्ट हो गया.
विधान सभा वार वोटरों की संख्या
विधानसभा नाम जुड़ा नाम हटा कुल बढ़े कुल वोटर
बहरागोड़ा 1569 787 782 219410
घाटशिला 2145 1522 623 239531
पोटका 4012 3142 870 281567
जुगसलाई 3604 1558 2046 314443
जमशेदपुर पूर्वी 2062 290 1772 286934
जमशेदपुर पश्चिम 1776 473 1303 336055
कुल 15168 7772 7396 16,77,940

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें