पुलिस तथा लोगों ने ठेकेदार द्वारा शोर मचाने पर ओमिनी को बेल्डीह ग्राम बस्ती के पास घेरा. ठेकेदार को दोनों की चंगुल से मुक्त कराया. पुलिस घटना के बाद मारुति ओमिनी (बीआर16एच-8794) को थाना ले गयी थी. सोनारी थाना में आर्दशनगर आठ फेज निवासी ठेकेदार दीपक कुमार मंडल के बयान पर सोनारी बी ब्लॉक निवासी पवन लाल, सोनसोप एरिया निवासी मोंटी कुमारी समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
Advertisement
ठेकेदार का अपहरण करने वाले दो धराये, हुई पिटाई
जमशेदपुर. सोनारी हवाई अड्डा के पास सरेआम रंगदारी नहीं देने पर ठेकेदार दीपक कुमार मंडल का अपहरण कर पिटाई करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. लोगों की पिटाई के घायल एक आरोपी मोंटी कुमार का इलाज पुलिस अभिरक्षा में एमजीएम अस्पताल में चल रहा है, जबकि पवन लाल को […]
जमशेदपुर. सोनारी हवाई अड्डा के पास सरेआम रंगदारी नहीं देने पर ठेकेदार दीपक कुमार मंडल का अपहरण कर पिटाई करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. लोगों की पिटाई के घायल एक आरोपी मोंटी कुमार का इलाज पुलिस अभिरक्षा में एमजीएम अस्पताल में चल रहा है, जबकि पवन लाल को पुलिस ने जेल भेज दिया है. इसी मामले में पुलिस अन्य की तलाश कर रही है.
चाय पीने के दौरान ठेकेदार को उठा ले गये थे. पुलिस के अनुसार ठेकेदार दीपक कुमार 22 अगस्त की शाम पांच बजे सोनारी हवाई अड्डा के पास चाय पी रहे थे. इस बीच उक्त ओमिनी से दोनों पहुंचे. गाली-गलौज करते हुए उसको जबरन ओमिनी पर बैठा कर भागने लगे. पवन लाल ने चाकू सटा दिया और मोंटी कुमार ने हाथ-पैर पकड़ रखा था. ओमिनी में मारपीट कर उसकी जेब से दो हजार रुपये, गले की चेन छीन ली. दोनों उससे ठेकेदारी करने के एवज में प्रति माह दस हजार रुपये रंगदारी मांग रहे थे. ओमिनी को आरोपी बेल्डीह बस्ती की तरफ ले जा रहे थे. तभी ठेकेदार ने लोगों के देखकर शोर मचाया. लोगों ने कार को घेर लिया. इधर पीछे से सोनारी पुलिस भी पहुंच गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement