Advertisement
पूरे कोल्हान में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 207, 81 संदिग्ध डेंगू के मरीजों में 43 की हुई पुष्टि
जमशेदपुर. जिला सर्विलेंस विभाग द्वारा शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे 81 डेंगू के मरीजों का रक्त जांच के लिए जिला सर्विलेंस विभाग द्वारा चाईबासा भेजा गया था. जांच रिपोर्ट आने पर 43 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है. रांची से नहीं आयी रिपोर्ट:चाईबासा के अलावे विभाग द्वारा 73 डेंगू के संदिग्ध […]
जमशेदपुर. जिला सर्विलेंस विभाग द्वारा शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे 81 डेंगू के मरीजों का रक्त जांच के लिए जिला सर्विलेंस विभाग द्वारा चाईबासा भेजा गया था. जांच रिपोर्ट आने पर 43 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है.
रांची से नहीं आयी रिपोर्ट:चाईबासा के अलावे विभाग द्वारा 73 डेंगू के संदिग्ध मरीजों के रक्त को जांच के लिए रांची भेजा गया था, लेकिन एक सप्ताह से ज्यादा बीत जाने के बाद भी आज तक उसकी रिपोर्ट नहीं आयी है. इसको लेकर सोमवार को स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारी दीपक कुमार सहित अन्य लोगों ने सिविल सर्जन से मिल कर इसकी रिपोर्ट मांगने की मांग की थी. इसकी जानकारी देते हुए दीपक कुमार ने बताया कि उसके बेटी को भी डेंगू था, उसके रक्त को जांच के लिए एक सप्ताह पहले ही जिला सर्विलेंस विभाग में दिया गया था, लेकिन आज तक उसका रिपोर्ट नहीं आया.
बारीडीह में डेंगू का प्रकोप, एक ही जगह से पांच लोग भर्ती
जमशेदपुर. बारीडीह क्षेत्र में डेंगू के मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. वर्कर्स एरिया बारीडीह में तीन घरों के पांच लोग डेंगू से प्रभावित हैं. सभी का इलाज शहर के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इसमें से नितिन लकड़ा का इलाज पिछले आठ दिनों से कांतिलाल में चल रहा है. साथ ही जय कुमार राम, सुभाष सिन्हा सहित अन्य लोगों का इलाज मर्सी अस्पताल में चल रहा है. डेंगू का मुख्य कारण 60 घरों के बीच मैदान खुले में फेंका जा रहा कचरा है. यहां पर प्रत्येक दिन घरों एवं मार्केट का कचरा फेंका जाता है, जिसके कारण मच्छरों का प्रकोप लगातार बना हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement