जमशेदपुर : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने तुरामडीह के विस्थापितों के मामले में उपायुक्त अमित कुमार से हस्तक्षेप करने की मांग की है. श्री सोरेन मंगलवार को डीसी अॉफिस के सामने तुरामडीह विस्थापितों के शिविर में गये. यहां अनशन पर बैठे युवाओं व परिजनों से मिले. उनकी समस्यायें सुनी.
उन्होंने विस्थापितों के आंदोलन में हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ विस्थापितों के साथ मिलकर उलगुलान करने की घोषणा भी की. श्री सोरेन ने डीसी से फोन पर बात की तथा आरोप लगाया कि तुरामडीह विस्थापितों के साथ यूसिल प्रबंधन मनमानी कर रहा है.