Advertisement
हादसा: डिमना चौक के पास एनएच के गढ्ढे ने जन्मदिन पर ले ली चंदन की जान, बाइक में ब्रेक लगाते ही टैंकर ने छात्र को कुचला
जमशेदपुर: मानगो के शंकोसाई निवासी चंदन कुमार शर्मा (17) का जन्मदिन ही उसका मरणदिन बन गया. रविवार रात बाइक से घर लौटने के दौरान डिमना चौक के पास एक टैंकर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. बाइक पर दो और लोग सवार थे जिसमें अंकित कुमार का पैर कुचल गया. चंदन शर्मा […]
जमशेदपुर: मानगो के शंकोसाई निवासी चंदन कुमार शर्मा (17) का जन्मदिन ही उसका मरणदिन बन गया. रविवार रात बाइक से घर लौटने के दौरान डिमना चौक के पास एक टैंकर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. बाइक पर दो और लोग सवार थे जिसमें अंकित कुमार का पैर कुचल गया.
चंदन शर्मा अपने दो साथियों अंकित कुमार (शंकोसाई) व अनुराग कुमार (काशीडीह लाइन नंबर-4) के साथ बाइक पर बिग बाजार की ओर से घर लौट रहा था. उसी दौरान डिमना चौक के पास एनएच पर एक बड़े गड्ढे को देख उसने अचानक ब्रेक लगायी. झटके से ब्रेक लगने के बाद तीनों संभल ही रहे थे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने उन्हें कुचल दिया.
घटना के बाद स्थानीय लोग चंदन व अंकित को टीएमएच ले गये जहां चिकित्सकों ने चंदन को मृत घोषित कर दिया. अंकित कुमार का पैर कुचल गया है. उसका इलाज चल रहा है.
अनुराग को कम चोट लगी है. उसका इलाज निकट के गंगा मेमोरियल अस्पताल में कराया गया. दुर्घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और टैंकर को जब्त कर लिया. चालक व खलासी फरार हो चुके थे. जानकारी पाकर चंदन व अंकित के परिजन अस्पताल पहुंचे.
टैंकर पहले धीमा हुआ, फिर तेजी से आकर कुचल दिया
घटना में घायल अंकित के अनुसार अचानक गड्ढा देख ब्रेक लगाने पर तेज गति से आ रहे टैंकर की रफ्तार पहले तो धीमी हुई, उसके बाद फिर उसकी गति तेज हो गयी और उन्हें चपेट में ले लिया. पढ़ाई के साथ-साथ घर चलाने में मदद करता था चंदन चंदन शर्मा चार भाई-बहनों में मंझला था. बड़े भाई टुटु और छोटे भाई पवन के अलावा एक बहन है. चंदन कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ व्यवसाय कर घर चलाने में सहयोग भी करता था. अंकित ने बताया कि एक वर्ष पूर्व चंदन के पिता देवराज शर्मा की भी मौत हो चुकी है.
टीएमएच में दिखा परिजनों का आक्रोश
घटना की खबर के बाद टीएमएच पहुंचे मृतक चंदन व उसके घायल साथियों के परिजन दुखी के साथ-साथ आक्रोशित भी दिखे. वे सड़कों की स्थिति, वाहनों के बेतरतीब परिचालन आदि को लेकर नाराजगी जता रहे थे. वे टैंकर के चालक व खलासी की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. हाल-चाल जानने पहुंचे भाजपा नेता विजय ओझा, विकास सिंह व अन्य ने उन्हें समझा कर शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement