सम्मेलन में 2022 तक नये भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिये गये संदेश को पढ़ कर पंचायत प्रतिनिधियों को सुनाया जायेगा तथा 2022 तक नये भारत निर्माण का पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा संकल्प लिया जायेगा.
Advertisement
24 को पंचायत प्रतिनिधि लेंगे न्यू इंडिया निर्माण का संकल्प
जमशेदपुर. 24 अगस्त को जिले के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि 2022 तक नये भारत के निर्माण का संकल्प लेंगे. जिला प्रशासन द्वारा 24 अगस्त को नये भारत के निर्माण सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. यह सम्मेलन सिदगोड़ा टाउन हॉल में करने की तैयारी है, हालांकि अायोजन स्थल पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. सम्मेलन में जिले के […]
जमशेदपुर. 24 अगस्त को जिले के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि 2022 तक नये भारत के निर्माण का संकल्प लेंगे. जिला प्रशासन द्वारा 24 अगस्त को नये भारत के निर्माण सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. यह सम्मेलन सिदगोड़ा टाउन हॉल में करने की तैयारी है, हालांकि अायोजन स्थल पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. सम्मेलन में जिले के सभी मुखिया, वार्ड मेंबर, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्यों के साथ-साथ सांसद-विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है.
आतंकवाद मुक्त देश के निर्माण का लेंगे संकल्प : भारत छोड़ो आंदोलन के 75वें साल पर नौ अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीसी कर स्वतंत्रता दिवस के 75वें साल 2022 में नये भारत के निर्माण का संकल्प लेने तथा इससे सभी को जोड़ने का आह्वान किया था. प्रधानमंत्री ने 2022 तक गंदगी, गरीबी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, जाति एवं संप्रदायवाद मुक्त देश-समाज के निर्माण का संकल्प लेने को कहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement