पटमदा : बोड़ाम थाना के हाथीखेदा मंदिर प्रांगण से 13 अगस्त को बाइक चुरा ले गये युवकों की तसवीर मंदिर के सीसीटीवी में कैद है. पुलिस ने सीसीटीवी से बाइक चुराने वाले युवकों की तसवीर निकल कर छापामारी शुरू कर दिया है. चोरी हुआ नीले रंग का ग्लैमर बाइक (जेएच22ए-5558) नीमडीह निवासी अरुण कुमार गोप का है.
वह 13 अगस्त को अपने दोस्त के साथ हाथीखेदा मंदिर में पूजा करने के लिए आया था. युवक ने बोड़ाम थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया है. बोड़ाम थाना क्षेत्र में पहली बार हुर्इ बाइक चोरी के इस मामले को थाना प्रभारी विक्रांत कुमार ने गंभीरता से लिया है. मंदिर कमेटी द्वारा गेट पर लगाये गये सीसीटीवी में साफ दिखाया दिया कि लाल ग्लैमर में दो युवक आये, जिसमें से एक युवक नीली बाइक को चुरा कर ले भागा. पुलिस का कहना है कि युवक की पहचान हो चुकी है.