पोटका : हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर तारा सेवा सदन हाता के समीप स्थित अन्नपूर्णा ऑटोमोबाइल में शुक्रवार की रात को अज्ञात चोरों ने शोरूम के शटर का ताला काटकर एक नये ऑपाची बाइक की चोरी कर ली. इस संबंध में अन्नापूर्णा ऑटोमोबाइल के संचालक परमानंद बेरा ने पोटका थाना में मामला दर्ज कराया है. संचालक परमानंद बेरा ने बताया कि वह शोरूम शाम अपने घर हेंसड़ा चले गये. शनिवार सुबह पहंुचे तो शटर का ताला टूटा था और पीछे लगे शीशे के दरवाजे को तोड़कर नयी टीवीएस ऑपाची बाइक चोर ले भागे थे.
चार माह पहले भी इसी शोरूम से चोरों ने छत से दुकान के अंदर प्रवेश कर शोरूम से एक लाख रुपये नकद एवं 12 हेलमेट की चोरी कर ली थी. लावारिस हालत में मिला बाइक मिला : हाता स्थित तारा पब्लिक स्कूल के समीप से शनिवार शाम पुलिस ने लावारिस हालत में एक हीरो पेशन प्रो (जेएच 05 एएस-1826) बाइक बरामद किया है. संदेह जताया जा रहा कि चोरों ने इस बाइक का इस्तेमाल कर शोरूम से नये बाइक चोरी करने की घटना को अंजाम दिया होगा.