जमशेदपुर : पारडीह स्थित जेकेएस इंटर कॉलेज के करीब 50 शिक्षक व शिक्षिकेत्तर कर्मचारियों के वेतन को एक साल तक रोके जाने के मामले को शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि जेकेएस कॉलेज के शिक्षकों को आखिर किस कारण से अनुदान नहीं दिया गया, इसकी गंभीरता पूर्वक जांच होगी. शिक्षा मंत्री ने इस मामले में जैक के अधिकारियों से भी बातचीत की. डॉ नीरा यादव ने कहा कि रांची जाने के बाद वह खुद पूरे मामले में एचआरडी के साथ ही
जैक के अधिकारियों को तलब करेंगी अौर कहां चूक हुई है, इसे देखेंगी. इसके बाद अगर विभागीय लापरवाही की बात उजागर होती है, तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. हालांकि मंत्री ने बताया कि इससे पूर्व उन्हें इस बात की कोई जानकारी ही नहीं दी गयी है, जबकि इस मामले में जैक, एचआरडी सचिव से लेकर प्रधानमंत्री को भी पत्राचार किया गया है. गौरतलब है कि प्रभात खबर के 19 अगस्त के अंक में ‘अनुदान राशि रोकी, जेकेएस कॉलेज के शिक्षकों को नहीं मिलेगा वेतन’ हेडिंग से खबर छपी थी.