28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों, मजदूरों का सरकार को ख्याल नहीं

झामुमो ने पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा कार्यकर्ता समागम से फूंका 2019 चुनाव तैयारी का बिगुल, बोले हेमंत जमशेदपुर : झामुमाे के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के गृह क्षेत्र में कार्यकर्ता समागम को संबोधित करते हुए कहा सरकार किसान और मजदूर विरोधी है. एक ओर कर्ज के बोझ तले दबे […]

झामुमो ने पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा कार्यकर्ता समागम से फूंका 2019 चुनाव तैयारी का बिगुल, बोले हेमंत

जमशेदपुर : झामुमाे के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के गृह क्षेत्र में कार्यकर्ता समागम को संबोधित करते हुए कहा सरकार किसान और मजदूर विरोधी है. एक ओर कर्ज के बोझ तले दबे किसान आत्महत्या कर रहे हैं तो दूसरी ओर उद्योगों के बंद होने से लाखों मजदूर बेरोजगार हो रहे हैं, लेकिन सरकार का ध्यान इस पर नहीं है. वह गुजरात एवं बाहर के उद्योगपतियों को जमीन उपलब्ध कराने के लिए आैद्याेगीकरण के नाम पर किसानों की जमीन जबरन छीन रही है.
हेमंत साेरेन ने कहा रघुवर दास बाहरी हैं इसीलिए उन्हें झारखंड के किसानों-मजदूरों को लेकर संवेदना नहीं है. दुर्भाग्य है इस राज्य का कि यहां छत्तीसगढ़ का आदमी मुख्यमंत्री है. झामुमो को यह बर्दाश्त नहीं है. हेमंत साेरेन ने कहा कि झामुमो ने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा समागम के साथ ही 2019 चुनाव की तैयारियों का श्रीगणेश कर दिया है. इसके तहत अब पूर्वी सिंहभूम के बाकी बचे सभी पांच विधानसभा क्षेत्र में ऐसे ही समागम का आयोजन किया जायेगा. हेमंत साेरेन ने कहा कि झामुमो आैद्याेगीकरण का विरोधी नहीं है, किंतु हम चाहते हैं कि पहले किसान हित को देखा जाये. पुराने उद्योग जो बंद हो गए हैं उन्हें चालू किया जाये,
अथवा उसकी जमीन को नये उद्योगपतियों को देकर वहां निवेश करा पहले से कार्यरत मजदूरों अथवा उनके आश्रितों को रोजी–रोटी दी जाये. जमीन का खेल सरकार को बंद करना होगा. झामुमाे की नीति है कि झारखंड की धरती पर वर्षों से रह रहे उद्योपतियों और व्यापारियों को उद्याेगाें में प्राथमिकता देना. रघुवर सरकार के कार्यकाल में गुजरात-महाराष्ट्र के उद्योगपतियों को प्राथमिकता दी जा रही है जो गलत है.
जनता को जाति-धर्म के नाम पर लड़ रही सरकार
हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वह झारखंड की जनता को जाति एवं धर्म के नाम पर लड़ाकर कर अपना उल्लू सीधा कर रही है. सीएनटी–एसपीटी एक्ट में संशोधन पूंजीपतियों काे खुश करने के लिए मनमाने ढंग से किया गया. जब आदिवासी से लेकर गैर आदिवासी तक इसके खिलाफ सड़क पर उतरने लगे तो सरकार को यह अध्यादेश वापस लेना पड़ा, सरकार काे विराेध के दाैरान दर्ज किये गये मामले भी वापस लेने चाहिए. श्री साेरेन ने कहा कि सरकार द्वारा शराब बेचने के निर्णय को गरीबों के लिए खतरनाक है.
विधि-व्यवस्था ध्वस्त
नेता विपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में गुंडाराज चल रहा है. राह चलते लोग अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को पीट-पीट कर मार देते हैं और सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती. विकास के नाम पर गांवों को उजाड़ने की मुहिम चलायी गयी है. धर्म स्वतंत्रता विधेयक के नाम पर एक-दूसरे को लड़ाने का काम किया जा रहा. खुद मुख्यमंत्री के अपने शहर की विधि-व्यवस्था ध्वस्त है. अफवाह भर मात्र से यहां दंगे हो जाते हैं.
शराब बेचना भाजपा के दोहरे चरित्र का प्रमाण
हेमंत सोरेन ने कहा कि एक ओर भाजपा समर्थन वाली बिहार की नीतीश सरकार शराब बंदी करती है और वहीं भाजपा सरकार पड़ोस में ही झारखंड में खुद शराब बेचने का बंदोबस्त करती है. यह भाजपा के दोहरे चरित्र का प्रमाण है.
श्री सोरेन ने कहा कि झारखंडी जब तक नहीं जागेंगे, तब तक भाजपा के लाेग ठगने का काम करेंगे. झामुमाे का मानना है कि अधिकार मूलवासियाें काे मिलना चाहिए न कि किसी बाहर से आकर बसे हुए लाेगाें काे. स्थानीय लाेगाें काे नाैकरियां नहीं मिल रही हैं, हर दिन बेराेजगार युवा प्रदर्शन कर रहे हैं.
पारडीह से लेकर एग्रिकाे तक स्वागत, धक्का-मुक्की : झामुमो के पार्टी के समागम में देखने काे मिला. हेमंत साेरेन का पारडीह मंदिर के समीप स्वागत किया गया. वहीं मंच पर चढ़ने को लेकर भी धक्का-मुक्की होती रही. कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुमन महतो, कृष्णा मार्डी, राजू गिरी, शेख बदरुद्दीन, कमलजीत काैर गिल, महाबीर मुर्मू, लालटू महताे, बाल्ही मार्डी, पिंकी माेहंती, सविता सिंह, प्रमोद लाल, अमृत प्रसाद श्रीवास्तव, गुरमीत सिंह गिल, शंकरी देवी समेत काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे. सभा का संचालन नगर अध्यक्ष दल गाेविंद लाेहरा व धन्यवाद आशीष नामता
ने दिया. हेमंत अाज जायेंगे बहरागाेड़ा : झामुमाे के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत साेरेन शनिवार काे बहरागाेड़ा में आयाेजित प्रशिक्षण शिविर में शामिल हाेने के लिए रवाना हाेंगे. पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सागेन पूर्ति ने बताया कि सुबह दस बजे हेमंत साेेरेन सर्किट हाउस से बिरसानगर के लिए रवाना हाेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें