चाकुलिया. चाकुलिया प्रखंड में ऑनलाइन सिस्टम जन वितरण प्रणाली बेपटरी हो गयी है. डीलर व कार्डधारी परेशान हैं. नेटवर्क नहीं मिलने से अनाज वितरण करना मुश्किल हो गया है. ई-पॉश मशीन लेकर डीलर नेटवर्क की तलाश कर रहे हैं. यह स्थिति एक माह से है.
चाकुलिया नगर पंचायत के मुख्य बाजार क्षेत्र में नेटवर्क के अभाव में ई-पॉश मशीन काम नहीं कर रही है. मुसलिम बस्ती समेत अन्य जगहों के डीलर इ-पॉश मशीन लेकर स्टेशन के आसपास आ रहे हैं. कार्डधारी से अंगूठे का निशान लेकर अनाज की पर्ची दे रहे हैं. यहां से पर्ची लेकर कार्डधारी दुकान जा रहे हैं. चाकुलिया की हवाई पट्टी के आसपास के गांवों के डीलर ई-पॉश मशीन लेकर हवाई पट्टी पर आ रहे हैं.
गुरुवार को सुनसुनिया का राशन डीलर कान्हाई लाल हेंब्रम ई-पॉश मशीन लेकर दुकान से करीब दो किमी दूर मेम क्लब के पास कार्डधारियों को अनाज की पर्ची दे रहा था. डीलर ने बताया कि गांव में नेटवर्क नहीं है. कुछ ऐसी ही स्थिति सभी गांव के डीलरों की है. कई डीलरों ने बताया कि ई-पॉश मशीन में अंगूठे का निशान लेकर अनाज देने के बाद मशीन शून्य दर्शा रही है.