जमशेदपुर: आयकर विभाग ने सिद्धि विनायक मेडकॉम तथा क्रिस्टल थर्मोटेक से जुड़े उद्याेगपतियों भरत पाेद्दार, नवीन पाेद्दार, विजय मित्तल, जीतू अग्रवाल, शंकर पाेद्दार, आरपी सिंह, गुड्डू सिंह के 17 ठिकानाें पर गुरुवार काे छापामारी की. दिन में करीब सवा आठ बजे से आरंभ हुई छापामारी शुक्रवार तक जारी रहने का अनुमान है. आयकर अनुसंधान अपर […]
जमशेदपुर: आयकर विभाग ने सिद्धि विनायक मेडकॉम तथा क्रिस्टल थर्मोटेक से जुड़े उद्याेगपतियों भरत पाेद्दार, नवीन पाेद्दार, विजय मित्तल, जीतू अग्रवाल, शंकर पाेद्दार, आरपी सिंह, गुड्डू सिंह के 17 ठिकानाें पर गुरुवार काे छापामारी की. दिन में करीब सवा आठ बजे से आरंभ हुई छापामारी शुक्रवार तक जारी रहने का अनुमान है. आयकर अनुसंधान अपर निदेशक प्रणव कुमार कोले के निर्देश पर काेल्हान में छापामारी का नेतृत्व जमशेदपुर में आयकर विभाग के उपनिदेशक विजय कुमार आैर मयंक मिश्रा कर रहे हैं. छापामारी के लिए गठित 25 टीम मेंं 100 से अधिक पदाधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं.
टीम के सदस्य अलग-अलग ठिकानाें पर कैंप कर कागजात खंगाल रहे हैं. छापामारी के लिए आयकर विभाग ने धनबाद, हजारीबाग, रांची से विभागीय पदाधिकारियाें काे बुलाया है. वरीय अधिकारी छापामारी की मॉनिटरिंग कर दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भरत पाेद्दार, आरपी सिंह अाैर विजय मित्तल काे फाेकस कर छापामारी की गयी है.
जहां छापा पड़ा
नवीन पोद्दार, क्रिस्टल थर्मोटेक प्राइवेट लिमिटेड
सचिन पोद्दार,थर्मोटेक प्राइवेट लिमिटेड
जीतेंद्र अग्रवाल, क्रिस्टल थर्मोटेक प्राइवेट लिमिटेड
शंकर अग्रवाल, सिद्धि विनायक स्पंज आयरन
मोहन अग्रवाल, सिद्धि विनायक स्पंज आयरन
शिव जी सिंह, सिद्धि विनायक स्पंज आयरन
इन जगहों पर पड़ा छापा : चांडिल, चाैका, आदित्यपुर, बिष्टुपुर, रामदास भट्ठा, जुगसलाई, घाटशिला, धालभूमगढ़ आैर चाकुलिया