जमशेदपुर. टाटा स्टील के खनन स्थलों में प्रमुखता के साथ सुरक्षा लागू करने के लिए कंपनी को चार राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों यह पुरस्कार प्रदान किया गया. गुरुवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्रालय द्वारा अायोजित समारोह में झरिया डिवीजन की जामाडोबा व डिगवाडीह कोलियरी और जोड़ा वेस्ट मैगनीज माइन तथा फेरो एलॉयज एंड मैगनीज डिवीजन के सुकिंदा क्रोमाइट माइन को राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार से नवाजा गया.
नेचुरल रिसोर्स डिवीजन के चीफ सुब्रत दास, सीनियर ओवरमैन सीताराम साव ने जामाडोबा कोलियरी की ओर से जबकि जीएम प्रोजेक्ट संजय रजोरिया, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के सचिव नकुल सिंह ने पुरस्कार ग्रहण किया. जीएम आरआर सत्पथी और एससीएम वर्कर्स यूनियन के महासचिव एच बारिक ने एससीएम की ओर से पुरस्कार ग्रहण किया. जेडब्ल्यूएमएम की ओर से हेड मैगनीज ग्रुप ऑफ माइंस के अमित कुमार दुबे और जेडब्ल्यूएमएम के महासचिव एसके बल ने पुरस्कार ग्रहण किया.
जामाडोबा कोलियरी ने मुश्किल खनन श्रेणी में जबकि एससीएम ने वर्ष 2013 व 14 के लिए दुर्घटनामुक्त अवधि का पुरस्कार जीता. डिगवाडीह कोलियरी और जेडब्ल्यूएमएम ने वर्ष 2013-14 के लिए क्रमशः मुश्किल खनन और लंबे समय तक दुर्घटना मुक्त अवधि की श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त किया.