जमशेदपुर : धातकीडीह हरिजन बस्ती में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त छापामारी में गुरुवार को अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी गयी है. पुलिस ने यहां से एक पैकेजिंग मशीन के अलावा एक प्लास्टिक ड्रम में करीब 200 लीटर स्पिरिट,चार प्लास्टिक के जरकीन में स्पिरिट, जिसमें प्रत्येक में 30 लीटर, झारखंड सरकार का लोगो लगा प्लास्टिक का एक रोल, 200 एमएल देसी शराब की 20 पाउच, एक टुल्लू पंप, एक प्लास्टिक के जरकीन में 30 लीटर अवैध महुआ चुलाई की शराब बरामद किया है.
छापामारी में मुन्ना घोष और उसका सहयोगी भागने में सफल रहे. बताया जाता है कि झारखंड सरकार की पहचान वाला लोगो लगाकर प्लास्टिक में शराब की पैकेजिंग कर पूरे शहर में वितरित किया जा रहा था. अवैध शराब की चुलाई के बाद प्लास्टिक में पैकिंग की जाती थी और यहां से सप्लाइ चेन मैनेजमेंट के जरिये सप्लाइ की जा रही थी.
छापामारी का नेतृत्व डीएसपी सीसीआर सुधीर कुमार कर रहे थे. इसमें बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवासन, सोनारी थाना प्रभारी अनुज कुमार, जादूगोड़ा थाना प्रभारी प्रियंका आनंद, गोविंदपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन, अवर निरीक्षक अजय कुमार, देवेंद्र नाथ दास, अभिषेक आनंद, प्रदीप कुमार करमाली, प्रकाश मिश्र और रवि रंजन शामिल थे. डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने का प्रयास जारी है. अब तक किसी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.