इसके बाद जमशेदपुर यूनिट से 125 सैनिकों को रांची हवाई अड्डा से वायु सेना के जहाज से कटिहार भेजा गया. कटियार से सभी सड़क मार्ग से बाढ़ वाले क्षेत्र में पहुंचे.
वहां जमशेदपुर आर्मी यूनिट के मेजर अंकुर शर्मा के नेतृत्व में बचाव कार्य शुरू किया गया. मेजर अंकुर शर्मा के साथ कैप्टन गुरप्रीत सिंह भी बचाव कार्य में गये थे. कडवा और आजमगढ़ में आर्मी की यूनिट ने दो टीम बना कर बचाव कार्य शुरू किया. बचाव कार्य के अलावा नदी के बांध को बनाने का काम भी आर्मी के कुछ सैनिक कर रहे हैं. कटिहार के अलावा सीतामढ़ी क्षेत्र में भी आर्मी की एक यूनिट बाढ़ पीड़ितों के बचाव कार्य में जुटी हुई है.