जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन का चुनाव विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी बिंदेश्वरी तातमा करायेंगे. उपायुक्त अमित कुमार ने श्री तातमा को चुनाव पदाधिकारी बनाया है. उपायुक्त ने श्री तातमा को निर्वाची पदाधिकारी बनाते हुए चुनाव संपन्न कराने के लिए सहयोग के लिए अपने स्तर से पदाधिकारी तय करने का निर्देश दिया है. आदेश के अनुसार एसअोआर अपने […]
जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन का चुनाव विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी बिंदेश्वरी तातमा करायेंगे. उपायुक्त अमित कुमार ने श्री तातमा को चुनाव पदाधिकारी बनाया है. उपायुक्त ने श्री तातमा को निर्वाची पदाधिकारी बनाते हुए चुनाव संपन्न कराने के लिए सहयोग के लिए अपने स्तर से पदाधिकारी तय करने का निर्देश दिया है. आदेश के अनुसार एसअोआर अपने स्तर से सहयोगी पदाधिकारी तय करेंगे अौर उपायुक्त से उसकी मंजूरी लेंगे.
निर्वाची पदाधिकारी करेंगे चुनाव की तिथि की घोषणा
टेल्को वर्कर्स यूनियन चुनाव की तिथि अौर अधिसूचना निर्वाची पदाधिकारी बिंदेश्वरी तातमा( विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी) उपायुक्त से मंजूरी लेने के बाद जारी करेंगे.
हाइकोर्ट ने आठ सप्ताह में चुनाव कराने का दिया है निर्देश
झारखंड उच्च न्यायालय ने उपायुक्त की देखरेख में आठ सप्ताह में टेल्को वर्कर्स यूनियन का चुनाव कराने का निर्देश दिया है.
श्रमायुक्त का फैसला यूनियन के गुरमीत सिंह तोते गुट के पक्ष में आया था, जिसे चुनौती देते हुए यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार अौर महासचिव प्रकाश कुमार ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी. इस पर उच्च न्यायालय ने उपायुक्त की देखरेख में आठ सप्ताह में चुनाव कराने का निर्देश दिया था.
पिछले सप्ताह अमलेश कुमार, प्रकाश कुमार एवं यूनियन के पदाधिकारियों ने उपायुक्त अमित कुमार एवं अपर उपायुक्त सुनील कुमार से मुलाकात की थी अौर हाइकोर्ट के आदेश की प्रति देते हुए चुनाव प्रक्रिया शुरू करने की मांग की थी.