28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेट पर प्रदर्शन: टाटा स्टील के एमडी के समक्ष रखना चाहते थे 3 सूत्री मांग, टायोकर्मियों से नहीं मिले नरेंद्रन

जमशेदपुर : टायो कंपनी के चेयरमैन आनंद सेन को बरखास्त करने समेत अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी बुधवार को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन से मुलाकात करना चाहते थे लेकिन वे उनसे नहीं मिले. श्री नरेंद्रन कड़ी सुरक्षा के बीच गम्हरिया स्थित टिस्को ग्रोथ शॉप (इसी कंपनी के भीतर ही बंद पड़ी टायो कंपनी […]

जमशेदपुर : टायो कंपनी के चेयरमैन आनंद सेन को बरखास्त करने समेत अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी बुधवार को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन से मुलाकात करना चाहते थे लेकिन वे उनसे नहीं मिले. श्री नरेंद्रन कड़ी सुरक्षा के बीच गम्हरिया स्थित टिस्को ग्रोथ शॉप (इसी कंपनी के भीतर ही बंद पड़ी टायो कंपनी भी है) पहुंचे, जहां करीब दो घंटे तक कार्यक्रम में शामिल हुए तथा अधिकारियों से मिले.

इसके बाद वे बाहर निकले. इस दौरान गेट पर कर्मचारियों के साथ-साथ उनकी पत्नियाें ने तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. सभी नरेंद्रन से बातचीत करना चाहते थे, लेकिन वहां मौजूद अंचलाधिकारी कामिनी लकड़ा, गम्हरिया थाना प्रभारी राणा जयप्रकाश ने उनको रोक दिया. एमडी की ओर से कहा गया कि वे सिर्फ कार्यक्रम में भाग लेकर लौट जायेंगे, किसी से बात नहीं करेंगे. यह संदेश सीओ ने गेट पर खड़े कर्मचारियों को दिया. साथ ही आश्वासन दिया कि जरूरत पड़ने पर कर्मचारियों को टाटा स्टील में बुलाकर बातचीत करायी जायेगी. इस आश्वासन के बाद महिलाएं तो घर चली गयीं, लेकिन पुरुष नरेंद्रन के लौटने तक डटे रहे.

भारी सुरक्षा के बीच 11 बजे आये, 1 बजे निकल गये : दिन के 11 बजे टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन टिस्को ग्रोथ शॉप पहुंच गये. इस दौरान गेट पर आदित्यपुर थाना प्रभारी विजय सिंह, गम्हरिया थाना प्रभारी राणा जय प्रकाश, अंचलाधिकारी कामिनी लकड़ा समेत कई मौजूद थे. हालांकि अपनी बात रखने के लिए पहुंचे टायोकर्मी खड़े रहे. करीब दो घंटे कंपनी के अंदर रहने के बाद दिन के एक बजे नरेंद्रन लौट गये.
एमडी के समक्ष अपनी बात रखना चाहता हैं : अजय शर्मा
टायो संघर्ष समिति के नेता अजय शर्मा ने बताया कि टाटा स्टील के एमडी से मिलकर वे अपनी बात रखना चाहते हैं. कंपनी बंद होने के बाद कर्मचारियों की स्थिति क्या है तथा उनकी समस्याओं का समाधान कैसे निकल सकता है, इस पर बात करना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें