27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाद खत्म, चरण सिंह बने मनीफीट गुरुद्वारा के प्रधान

जमशेदपुर: मनीफीट गुरुद्वारा पिछले पांच माह से चला आ रहा विवाद बुधवार को खत्म हो गया. सीजीपीसी ने सुरजीत सिंह और दलजीत सिंह दल्ली गुट को हटाकर सर्वसम्मति से चरण सिंह को प्रधान बना दिया है. अगले तीन वर्ष तक चरण सिंह प्रधान पद पर रहेंगे. 20 अगस्त को वह चार्ज लेंगे. सीजीपीसी ने मनीफीट […]

जमशेदपुर: मनीफीट गुरुद्वारा पिछले पांच माह से चला आ रहा विवाद बुधवार को खत्म हो गया. सीजीपीसी ने सुरजीत सिंह और दलजीत सिंह दल्ली गुट को हटाकर सर्वसम्मति से चरण सिंह को प्रधान बना दिया है. अगले तीन वर्ष तक चरण सिंह प्रधान पद पर रहेंगे. 20 अगस्त को वह चार्ज लेंगे. सीजीपीसी ने मनीफीट के प्रधान पद के चुनाव को लेकर होने वाली बैठक को कुछ ही पदाधिकारी जानते थे.
बुधवार को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान इंदरजीत सिंह, चुनाव कमेटी के संयोजक हरि सिंह, साकची गुरुद्वारा के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह, प्रधान कर्म सिंह, बर्मामाइंस गुरुद्वारा के प्रधान गुरदयाल सिंह, तारकंपनी गुरुद्वारा के प्रधान अमरजीत सिंह, रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा के प्रधान हरमिंदर सिंह तथा प्रधान सुखविंदर सिंह मनीफीट गुरुद्वारा पहुंचे.

बैठक में निवर्तमान प्रधान दलजीत सिंह दल्ली सिंह, सुरजीत सिंह, करम सिंह और मुख्तार सिंह समेत काफी संख्या में संगत मौजूद थी. सभी के समक्ष दल्ली ने संगत की एकजुटता बनाये रखने के लिए सर्वसम्मति से चुनाव कराने पर जोर दिया. सीजीपीसी के अधिकारियों ने संगत से नाम मांगे. संगत ने करम सिंह एवं उनके छोटे भाई चरण सिंह का नाम दिया. करम सिंह ने प्रधान बनने से इंकार कर दिया, जिसके बाद चरण सिंह के नाम पर सहमति बन गयी. उन्होंने संगत को आश्वस्त किया है कि वह संतुलित कमेटी बनायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें