22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सा‍जिश नाकाम: छपरा-टाटा ट्रेन में मिले 8 टाइम बम

छपरा/जमशेदपुर : छपरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर बुधवार को खड़ी छपरा-टाटा एक्सप्रेस से टाइम बम बरामद किया गया, जिसके बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी. टाइम बम पीछे से तीसरे कोच (028407) के शौचालय के बेसिन के नीचे पॉलीथीन में बांध कर रखा गया था. ट्रेन की सफाई के दौरान संदिग्ध वस्तु होने […]

छपरा/जमशेदपुर : छपरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर बुधवार को खड़ी छपरा-टाटा एक्सप्रेस से टाइम बम बरामद किया गया, जिसके बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी. टाइम बम पीछे से तीसरे कोच (028407) के शौचालय के बेसिन के नीचे पॉलीथीन में बांध कर रखा गया था. ट्रेन की सफाई के दौरान संदिग्ध वस्तु होने की आशंका पर जीआरपी को इसकी जानकारी दी गयी.

जीआरपी के प्रभारी इंस्पेक्टर शाहनवाज हुसैन ने जीआरपी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा के साथ वहां पहुंच कर जांच की, तो पता चला कि पॉलीथीन में आठ बम हैं, जिन्हें तत्काल भीड़ वाले स्थान से हटा कर दूर वाशिंग पीट से उत्तर खाली जगह पर रखा गया. इसकी सूचना रेल एसपी वीएन झा और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरके शर्मा को इसकी जानकारी दी. सूचना पर रेल पुलिस उपाधीक्षक डाॅ अखिलेश कुमार ने भी पहुंच कर मामले की जांच की. बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड से इसकी जांच करायी गयी. रेल महाप्रबंधक सत्य प्रकाश त्रिवेदी ने बताया कि ट्रेन से बम बरामद होने की सूचना मिली है और इसकी जांच का आदेश दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने पर ही इसके बारे में कुछ कहा जा सकता है.

जीआरपी के प्रभारी इंस्पेक्टर शाहनवाज हुसैन ने बताया कि फरूखाबाद से छपरा आने वाली उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन ही छपरा-टाटा एक्सप्रेस बन कर चलती है. छपरा-टाटा एक्सप्रेस दोपहर 12.40 बजे टाटा के लिए रवाना होती है. उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन सुबह करीब 9:40 बजे यहां पहुंची जिसके बाद करीब 11:30 बजे यात्रियों ने सूचना दी कि ट्रेन के पीछे से तीसरे कोच के शौचालय में बेसिन के नीचे संदिग्ध सामान पॉलीथीन में रखा गया है. रेल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रेन से बरामद बम की क्षमता की जांच के लिए बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया है. बम निरोधक दस्ता ही इसकी असलियत बता सकती है. रेल पुलिस उपाधीक्षक डॉ़ अखिलेश कुमार ने बताया कि बरामद टाइम बम थे, जिसे डिले मैकेनिज्म भी कहा जाता है. बम किसके द्वारा किस उद्देश्य से लगाये गये थे, इसकी जांच की जा रही है. रेलवे पुलिस को सतर्क कर दिया गया है. सभी ट्रेनों और स्टेशनों पर विशेष जांच के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर से आये बम निरोधक दस्ता ने बम को निष्क्रिय कर दिया है.

केंद्रीय मंत्री रूडी का कचहरी स्टेशन पर था कार्यक्रम
पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन पर दिन के ढाई बजे केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी का कार्यक्रम था. यहां पर कई योजनाओं का उद्घाटन था. छपरा-टाटा एक्सप्रेस छपरा कचहरी स्टेशन से होकर गुजरती है. इसके ठीक तीन घंटे पहले छपरा जंक्शन से टाइम बमों की बरामदगी से रेल प्रशासन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बम की बरामदगी के आधा घंटा बाद ही रेल महाप्रबंधक सत्य प्रकाश त्रिवेदी भी पहुंचने वाले थे. उनका कार्यक्रम पहले से ही निर्धारित था. इसके तुरंत बाद स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी. सभी प्लेटफार्म व गेट पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया. रेलवे सुरक्षा बल तथा राजकीय रेलवे पुलिस ने जांच शुरू कर दी. इसकी सूचना रेलवे प्रशासन के अलावा एसपी हरकिशोर राय को भी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें