जमशेदपुर : नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिटेशन काउंसिल (नैक) से अच्छी ग्रेडिंग के लिए सात बिंदुओं पर काम करने की जरूरत है. इसमें से तीन यानी टीचिंग, लर्निंग व इवेल्यूएशन पर सबसे अधिक ध्यान देने की जरूरत है. उक्त बातें कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती ने कहीं. वह बुधवार को बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में आयोजित नैक कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि सह वक्ता के रूप में संबोधित कर रही थीं.
उन्होंने पढ़ाई के परंपरागत तरीकों के अलावा अन्य विधि अपनाये जाने, छात्राओं को पढ़ाई में क्लास के अलावा अन्य सहयोग, सिलेबस अपडेट करने आदि के बारे में बताया. वीमेंस कॉलेज को पिछले वर्षों नैक से मिले ग्रेड की चर्चा करते हुए उसे बरकरार रखने के लिए बेहतर करने की आवश्यकता पर बल दिया. इससे पूर्व कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ पूर्णिमा कुमार ने स्वागत भाषण किया. कार्यशाला में वरीय शिक्षिका डॉ मुदिता चंद्रा समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.