जमशेदपुर : टेल्को को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के कर्मचारियों का सोमवार को ग्रेड रिवीजन समझौता संपन्न हुआ. समझौते के तहत कर्मचारियों के वेतन में न्यूनतम 4072 और अधिकतम 6100 रुपये का इजाफा हुआ है. नया समझौता 1 अक्तूबर-2015 से लेकर 31 अक्तूबर-2018 तक प्रभावी रहेगा. समझौते पर सोसायटी के चेयरमैन मानस मिश्रा, सचिव राजीव श्रीवास्तव, कमेटी […]
जमशेदपुर : टेल्को को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के कर्मचारियों का सोमवार को ग्रेड रिवीजन समझौता संपन्न हुआ. समझौते के तहत कर्मचारियों के वेतन में न्यूनतम 4072 और अधिकतम 6100 रुपये का इजाफा हुआ है. नया समझौता 1 अक्तूबर-2015 से लेकर 31 अक्तूबर-2018 तक प्रभावी रहेगा.
समझौते पर सोसायटी के चेयरमैन मानस मिश्रा, सचिव राजीव श्रीवास्तव, कमेटी मेंबर भास्कर चटर्जी, प्रेम कुमार, अश्विनी तिवारी, रियाजुद्दीन खान, वरुण कुमार, पंकज कुमार सिंह, जेके सिंह, अमित कुमार मिश्रा, भावेस पांडया अभय कुमार सिंह ने हस्ताक्षर किया. अब सोसायटी पर सालाना 8 लाख रुपये का अतिरिक्त बोझ आयेगा.
समझौता एक नजर में
- न्यूनतम 4072 और अधिकतम 6100 रुपये की बढ़ोतरी
- शिक्षा भत्ता में प्रतिमाह 1000 रुपये की बढ़ोतरी
- एलटीए में प्रतिमाह 1000 रुपये
- सैनिटेशन में 150 रुपये प्रतिमाह
- एचआरए में 2500 रुपये प्रतिमाह
- वैरिएबल डीए में 6000 रुपये
पीबी बालाजी बने मुख्य वित्त अधिकारी
हिंदुस्तान यूनिलीवर के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) पीबी बालाजी(46) ने इस्तीफा दे दिया है. अब वह टाटा मोटर्स में समूह सीएफओ पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. नवंबर से वे टाटा मोटर्स में कार्यभार संभालेंगे. पीबी बालाजी सी रामकृष्णन का स्थान लेंगे. जो आगामी 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. पीबी बालाजी 2014 से बालाजी हिंदुस्तान यूनिलीवर के मुख्य वित्त अधिकारी के रूप में काम कर रहे थे.बालाजी 1995 में यूनिलीवर से जुडे थे. टाटा मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक ग्यून्टर बट्सशेक ने कहा कि बालाजी कंपनी की बदलाव की यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
टाटा मोटर्स : अभिनंदन समारोह में बोले अध्यक्ष- महामंत्री ग्रेड की तरह बेहतर होगा बोनस
टाटा मोटर्स के फाउंड्री डिवीजन के कैंटीन में सोमवार को टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष-महामंत्री समेत अन्य नेताओं का अभिनंदन किया गया. यह समारोह बेहतर ग्रेड रिवीजन कराने के उपलक्ष्य में आयोजित था. मौके पर यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते और महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि ग्रेड रिवीजन की तरह टाटा मोटर्स के कर्मचारियों का बोनस समझौता भी बेहतर होगा. चंद लोग इस कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. ऐसे लोग स्वार्थी हैं जो कोर्ट और चुनाव तक सीमित रह गये हैं. यूनियन ने एक सप्ताह में ग्रेड रिवीजन कराकर गलत बयानी करने वाले नेताओं को जवाब दे दिया. आगे भी कर्मचारियों के हित से जुड़े मुद्दे पर यूनियन ठोस कदम उठाने से पीछे नहीं रहेगी. इससे पूर्व यूनियन के अध्यक्ष, महामंत्री सहित सभी नेताओं को फाउंड्री डिवीजन के रवींद्र कुमार ओझा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने फूल माला पहना कर अभिनंदन किया. मौके पर पार्थो सरकार, एस कपई सहित यूनियन के अन्य सदस्य मौजूद थे.