जमशेदपुर: रेलवे ने बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से बागबेड़ा ट्रैफिक कॉलोनी में लिटिल पर्ल स्कूल शुरू करेगी. चार कमरोंवाले इस मॉर्डन स्कूल में प्री नर्सरी बच्चों की शिक्षा दी जायेगी.
स्कूल में खेल का मैदान ,झूला आदि मौलिक सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. गौरतलब हो कि चक्रधरपुर के बाद सीकेपी डिवीजन में रेलवे प्रशासन ने दूसरा पर्ल स्कूल खोलने के लिए टाटानगर को चयनित किया है.
स्कूल का संचालन दपू रेलवे वीमेंस ऑर्गनाइजेशन (सर्वो) के द्वारा किया जायेगा. 9 अप्रैल से टाटानगर में लिटिल पर्ल स्कूल में 2014-15 सत्र के लिए फन ग्रुप, प्री नर्सरी, नर्सरी में दाखिला शुरू हो गया है. जिसमें पहले आओ और पहले पाओ का सिस्टम रखा गया है.स्कूल में प्राचार्य के अलावा चार शिक्षकों की बहाली अनुबंध के आधार पर की गयी है.