28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमेटी मेंबर पद के दावेदार दोनों यूनियन के नेताओं के संपर्क में, 15 के बाद स्थिति स्पष्ट होगी, टेल्को यूनियन में बिछने लगी चुनाव की बिसात

जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन में चुनाव कराने संबंधी हाइकोर्ट का फैसला आने के बाद यूनियन में चुनावी बिसात बिछने लगी है. चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे कई कमेटी मेंबर, ऑफिस बियरर संभावित प्रत्याशी के रूप में जीत के लिए अभी से आंकड़े तय करने में जुट गये हैं. 15 अगस्त के […]

जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन में चुनाव कराने संबंधी हाइकोर्ट का फैसला आने के बाद यूनियन में चुनावी बिसात बिछने लगी है. चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे कई कमेटी मेंबर, ऑफिस बियरर संभावित प्रत्याशी के रूप में जीत के लिए अभी से आंकड़े तय करने में जुट गये हैं. 15 अगस्त के बाद चुनावी सरगर्मी और तेज होने की संभावना है.

हालांकि चुनाव की तसवीर साफ होते ही टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन के कई कमेटी मेंबर, ऑफिस बियरर पुन: टेल्को वर्कर्स यूनियन के चुनाव में शामिल होंगे ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है. यूनियन में चल रहे विवाद की वजह से हाइकोर्ट ने दो साल के भीतर ही ही टेल्को वर्कर्स यूनियन का चुनाव फिर से कराने का आदेश दिया है.


इस बार के चुनाव में पुराने सभी 3800 कर्मी भाग लेंगे या टेल्को वर्कर्स यूनियन में बचे सदस्य भाग लेंगे, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है. ऐसे में कमेटी मेंबर पद के दावेदार टीएमएल और टेल्को वर्कर्स यूनियन दोनों के संपर्क में है़ कई नेता टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन में अपना मनोनयन तय मान कर चल रहे थे, लेकिन टीएमएल में अभी तक कमेटी का विस्तार नहीं हुआ. यूनियन की कार्यकारिणी को लेकर भी अनिश्चितता कायम है.

इधर, कोर कमेटी के सदस्य हर्षवर्द्धन सिंह का दावा है कि चुनाव होगा तो गुरमीत सिंह तोते, अजय भगत, प्रकाश विश्वकर्मा सहित सभी कमेटी मेंबर और ऑफिस बियरर चुनाव लड़ने को बाध्य हो जायेंगे. क्योंकि हाइकोर्ट का स्पष्ट निर्देश है चुनाव जीतकर आने वाली कार्यकारिणी को ही रजिस्टर बी में दर्ज किया जायेगा और उसे ही मान्यता मिलेगी. इसलिए सभी की मजबूरी बन जायेगी कि वे चुनाव लड़ें. अगर हाइकोर्ट के निदेश पर डीसी की देखरेख में चुनाव हुआ तो नेताओं को चुनाव में जाना ही होगा. ऐसे में अपना अस्तित्व बचाने के लिए कई नेता अपनी संभावनाएं तलाशने लगे हैं. कमेटी मेंबरों को अपने-अपने पक्ष में करने के लिए दोनों यूनियन में सदस्यों को काउसिलिंग की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें