हालांकि चुनाव की तसवीर साफ होते ही टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन के कई कमेटी मेंबर, ऑफिस बियरर पुन: टेल्को वर्कर्स यूनियन के चुनाव में शामिल होंगे ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है. यूनियन में चल रहे विवाद की वजह से हाइकोर्ट ने दो साल के भीतर ही ही टेल्को वर्कर्स यूनियन का चुनाव फिर से कराने का आदेश दिया है.
इस बार के चुनाव में पुराने सभी 3800 कर्मी भाग लेंगे या टेल्को वर्कर्स यूनियन में बचे सदस्य भाग लेंगे, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है. ऐसे में कमेटी मेंबर पद के दावेदार टीएमएल और टेल्को वर्कर्स यूनियन दोनों के संपर्क में है़ कई नेता टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन में अपना मनोनयन तय मान कर चल रहे थे, लेकिन टीएमएल में अभी तक कमेटी का विस्तार नहीं हुआ. यूनियन की कार्यकारिणी को लेकर भी अनिश्चितता कायम है.