जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में नये सत्र की कक्षाएं शुरू करने के साथ ही विषयवार गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार हो चुका है, लेकिन विश्वविद्यालय ने अभी चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी नहीं की है. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि सूची तैयार कर ली गयी है. साथ ही स्वीकृति के लिए राज्य सरकार के पास सूची भेजी गयी है, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से वित्तीय स्वीकृति नहीं मिली है. इस तरह नियुक्ति में आवंटन की अड़चन है.
विश्वविद्यालय सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों एचआरडी में एक बैठक थी, जिसमें विश्वविद्यालय के पदाधिकारी शामिल हुए थे. वे प्रस्ताव लेकर भी गये थे, लेकिन बैठक में इस मसले पर चर्चा नहीं हो सकी. हालांकि राज्य सरकार के निर्देश पर ही विश्वविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ की गयी थी. राज्य भर में एकमात्र कोल्हान विश्वविद्यालय में ही नियुक्ति की सारी प्रक्रिया पूरी करते हुए सूची भी तैयार कर ली गयी है. जानकारी के अनुसार अन्य विश्वविद्यालयों में अभी यह प्रक्रिया आरंभ नहीं की गयी है. विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की कमी की समस्या से निपटने के लिए गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया था.