27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेस्ट फैकल्टी नियुक्ति में अड़चन

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में नये सत्र की कक्षाएं शुरू करने के साथ ही विषयवार गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार हो चुका है, लेकिन विश्वविद्यालय ने अभी चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी नहीं की है. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि सूची तैयार कर ली गयी है. साथ ही स्वीकृति के […]

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में नये सत्र की कक्षाएं शुरू करने के साथ ही विषयवार गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार हो चुका है, लेकिन विश्वविद्यालय ने अभी चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी नहीं की है. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि सूची तैयार कर ली गयी है. साथ ही स्वीकृति के लिए राज्य सरकार के पास सूची भेजी गयी है, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से वित्तीय स्वीकृति नहीं मिली है. इस तरह नियुक्ति में आवंटन की अड़चन है.

विश्वविद्यालय सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों एचआरडी में एक बैठक थी, जिसमें विश्वविद्यालय के पदाधिकारी शामिल हुए थे. वे प्रस्ताव लेकर भी गये थे, लेकिन बैठक में इस मसले पर चर्चा नहीं हो सकी. हालांकि राज्य सरकार के निर्देश पर ही विश्वविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ की गयी थी. राज्य भर में एकमात्र कोल्हान विश्वविद्यालय में ही नियुक्ति की सारी प्रक्रिया पूरी करते हुए सूची भी तैयार कर ली गयी है. जानकारी के अनुसार अन्य विश्वविद्यालयों में अभी यह प्रक्रिया आरंभ नहीं की गयी है. विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की कमी की समस्या से निपटने के लिए गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया था.

सीबीसीएस के लिए चुनौती : गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति नहीं होने से विश्वविद्यालय में इस सत्र से आरंभ च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) भी प्रभावित हो सकता है. चूंकि इस सिस्टम के तहत 13 सप्ताह में एक सेमेस्टर का कोर्स पूरा किया जाना है. साथ ही हर छह माह पर सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन होगा. ऐसे में शिक्षकों की कमी की समस्या बनी रही, तो सीबीसीएस का संचालन भी विश्ववद्यालय प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगा.
स्थापना दिवस की तैयारी पूरी होगी गयी है. सुबह 11.30 बजे कार्यक्रम का समय निर्धारित किया गया है. समय पर सबों को पहुंचने का निर्देश है. समारोह में रिटायर शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी को सम्मानित किया जायेगा.
प्रो एके उपाध्याय, डीएसडब्ल्यू, कोल्हान विवि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें