बिष्टुपुर साउथ पार्क स्थित चिन्मया स्कूल के पास साकची के व्यापारी को बनाया निशाना
Advertisement
चेहरे को गमछे से ढक व्यापारी से एक लाख लूटे
बिष्टुपुर साउथ पार्क स्थित चिन्मया स्कूल के पास साकची के व्यापारी को बनाया निशाना घटनास्थल के पास झाड़ी से मिला व्यापारी का शर्ट-पैंट खोजी कुत्ते की ली गयी मदद, अब तक नहीं मिला सुराग जमशेदपुर : बिष्टुपुर साउथ पार्क एरिया के चिन्मया विद्यालय के पास साकची निवासी व्यापारी अमित अग्रवाल से अपराधियों ने एक लाख […]
घटनास्थल के पास झाड़ी से मिला व्यापारी का शर्ट-पैंट
खोजी कुत्ते की ली गयी मदद, अब तक नहीं मिला सुराग
जमशेदपुर : बिष्टुपुर साउथ पार्क एरिया के चिन्मया विद्यालय के पास साकची निवासी व्यापारी अमित अग्रवाल से अपराधियों ने एक लाख रुपये लूट लिये. लूटने से पहले गमछे से उसका सिर ढंक दिया तथा पैंट-शर्ट तक उतार दिया. इस दौरान लाठी-डंडे से पिटाई भी कर दी. घायल अमित को टीएमएच में भरती कराया गया है. पुलिस ने घटनास्थल के पास के झाड़ी से शर्ट-पैंट बरामद किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना दिन के दो से ढाई बजे के बीच की है. अपराधियों की संख्या कितनी थी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
आदित्यपुर से लौट रहे थे साकची
साकची शिवमंदिर लाइन निवासी बृजमोहन अग्रवाल के पुत्र अमित अग्रवाल अपने घर पर श्याम म्यूजिक की दुकान चलाते हैं. अमित ने बताया कि वे अपनी स्कूटर से आदित्यपुर स्थित साईं मेडिकल की दुकान में पेमेंट लेने गये थे. साई मेडिकल से निकलने के बाद एक लाख रुपये अपने पैंट के पॉकेट में रख साकची के लिए निकले. बिष्टुपुर चिन्मया विद्यालय के बगल वाले रास्ते में गाड़ी रोकर कर वे पेशाब करने के लिए उतरे. इसी दौरान पीछे से कुछ लोगों ने गमछा से सिर ढंक कर बांध दिया और लाठियों से पिटाई करने लगे. इस दौरान लूटेरों ने उसे सड़क पर गिराकर जिंस पैंट और शर्ट खोल दिये और पैंट में रखे एक लाख रुपये निकाल लिये. रुपये निकालने के बाद भी पिटाई की और इसके बाद भाग गये. कुछ देर बाद गमछे से ढंका चेहरा खोला तो कोई आसपास नहीं था. आसपास तलाश की तो मोबाइल पास ही गिरा हुआ पाया, जिससे अपने भाई को फोन किया. सूचना पाकर भाई और परिवार के लोग पहुंचे और टीएमएच ले आये. इसके बाद परिजनों ने ही बिष्टुपुर पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवासन, सोनारी थाना प्रभारी अनुज कुमार मौके पर पहुंचे. डीएसपी सुधीर कुमार भी आये. टीएमएच में पुलिस ने घायल से पूरी जानकारी ली. इस दौरान बगल के ही झाड़ी से अमित का शर्ट और पैंट बरामद कर लिया गया. पुलिस ने खोजी कुत्ते (स्निफर डॉग) की मदद ली.
गुलगुलिया गिरोह पर घटना को अंजाम देने का शक
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गुलगुलिया गिरोह भी इस तरह की घटना को अंजाम दे सकता है. चूंकि, लाठी-डंडे से पिटाई की गयी है और कपड़ा उतार कर लूटने की घटना पहले भी देश के कई हिस्से में हो चुकी है. इस लूट में गोली या बंदूक या चाकू का इस्तेमाल नहीं हुआ है. इस कारण गुलगुलिया गिरोह के हाथ होने की आशंका जतायी जा रही है. यह गिरोह इसी तरह काम करता है और घटना को अंजाम देने के बाद दूसरे राज्य या जिला की ओर चला जाता है. हालांकि पुलिस इसको लेकर कोई भी ठोस जानकारी देने से इनकार कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement