जमशेदपुर : बेस्ट सिटी फॉर इंटीग्रेटेड प्लानिंग’ और ‘बेस्ट स्मार्ट सिटी इनिशिएटिव’ के लिए जुस्को को एशिया स्मार्ट सिटी अवार्ड 2017 से सम्मानित किया गया. सिंगापुर के सेंटोसा में सीएमओ एशिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड 2017 के आठवें संस्करण का आयोजन किया गया था. इसमें कंपनी की ओर से सीनियर जनरल मैनेजर कैप्टन धनंजय मिश्रा और एमडी कार्यालय के कार्यकारी अधिकारी अयान लाहिरी ने यह अवार्ड प्राप्त किया. जुस्को की ओर से बताया गया है
कि शहरी प्रबंधकीय सेवाओं के लिए हमने ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर तैयार कर रखा है. जीरो लिक्विड डिस्चार्ज, वर्षा जल संचयन, सीवेज की री-साइक्लिंग के लिए पैकेज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और फूड वेस्ट की री-साइक्लिंग के लिए बायो गैस प्लांट स्थापित किया गया है. इन्हीं स्मार्ट सेवाओं की वजह से कंपनी को उक्त सम्मान दिया गया है.