सीएचसी के सिलेंडर में नहीं था ऑक्सीजन
Advertisement
पोटका में दिल का दौरा पड़ने से शिक्षक की मौत
सीएचसी के सिलेंडर में नहीं था ऑक्सीजन पोटका प्रखंड के दुड़कु मवि के सहायक शिक्षक थे शशि भूषण सिंह छात्रा के काम से जा रहे थे बीइइओ पोटका कार्यालय जमशेदपुर के नामदा बस्ती के रहनेवाले थे रविवार को सुवर्णरेखा घाट पर होगा अंतिम संस्कार जमशेदपुर/पोटका. पोटका प्रखंड के दुड़कु मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक शशि […]
पोटका प्रखंड के दुड़कु मवि के सहायक शिक्षक थे शशि भूषण सिंह
छात्रा के काम से जा रहे थे बीइइओ पोटका कार्यालय
जमशेदपुर के नामदा बस्ती के रहनेवाले थे
रविवार को सुवर्णरेखा घाट पर होगा अंतिम संस्कार
जमशेदपुर/पोटका. पोटका प्रखंड के दुड़कु मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक शशि भूषण सिंह (50) का दिल का दौरा पड़ने से शनिवार को निधन हो गया. विद्यालय से बीइइआे पोटका कार्यालय जाने के दौरान जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा तो तत्काल सीएचसी पोटका पहुंचाया गया, लेकिन सीएचसी में उपलब्ध सिलेंडर में ऑक्सीजन तक नहीं था, जिसके बाद आनन-फानन में बीडीआे की गाड़ी से शिक्षक को बेहतर ईलाज के लिए टीएमएच भेजा गया,लेकिन रास्ते में ही शिक्षक ने दम तोड़ दिया.
सीएचसी में इलाज के लिए संसाधन नहीं था. इस पर वहां मौजूद झायुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष संजीव सरदार, जिला परिषद सदस्य हीरामनी मुर्मू, प्रमुख सुकुरमनी टुडू, खैरा मुंडा आदि ने हंगामा किया. इसके बाद शिक्षक को टीएमएच जमशेदपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शिक्षक की मौत की जानकारी मिलते ही सांसद विद्युत वरण महतो, डीएसइ बांके बिहारी सिंह समेत विभाग के अन्य पदाधिकारी व शिक्षक अस्पताल पहुंचे. रविवार को सुवर्णरेखा घाट के लिए उनकी अंतिम यात्रा निकाली जायेगी.
होटल में नाश्ते के बाद पड़ा दिल का दौरा
जमशेदपुर के नामदा बस्ती निवासी शशि भूषण सिह शनिवार को छात्रा के प्रमाण पत्र पर काउंटर साइन के लिए विद्यालय से बीइइओ पोटका के कार्यालय जा रहे थे. शिक्षक शशि भूषण पोटका चौक के एक होटल में नाश्ता करने के लिए रूके, जहां नाश्ता करने के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा. इस दौरान मौके पर मौजूद जिला परिषद सदस्य हीरामनी मुर्मू के बोलेरो से उन्हें सीएचसी पोटका पहुंचाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement