जमशेदपुर : न्युवोको के जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट में प्रोविडेंट फंड को लेकर शुक्रवार को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें में सहायक पीएफ आयुक्त सफी अहमद, वरिष्ठ अधिकारी (पीएफ) राजीव चटर्जी ने पीएफ योगदान के महत्व और उसके लाभ से सभी कर्मचारियों को अवगत कराया.
श्री अहमद ने कहा कि किसी भी प्रकार का दावा उचित दस्तावेज उपलब्ध होने पर तीन दिनों में सेटलमेंट किया जायेगा. भुगतान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने पीएफ को आधार कार्ड, पेन कार्ड और बैंक खाते के साथ लिंक करवाने की बात कही. उन्होंने कर्मचारियों के विधवा, बच्चे का पेंशन, विवाह के लिए एडवांस, शिक्षा, आपात चिकित्सा आदि की सुविधाओं की जानकारी दी. साथ ही कहा कि कर्मचारी घर खरीदने के लिये भी पैसे निकाल सकते हैं. इस मौके पर कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल भी मौजूद थे.