23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्पसंख्यक स्कूलों की होगी जांच

वीसी में मुख्य सचिव ने सभी जिला के उपायुक्त को दिया आदेश शिक्षा विभाग के अधिकारी नहीं करेंगे जांच जांच रिपोर्ट के आधार पर जारी किया जायेगा शिक्षकों का वेतन जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के साथ ही पूरे राज्य के अल्पसंख्यक स्कूलों की जांच होगी. जांच में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बजाय किसी दूसरे […]

वीसी में मुख्य सचिव ने सभी जिला के उपायुक्त को दिया आदेश

शिक्षा विभाग के अधिकारी नहीं करेंगे जांच
जांच रिपोर्ट के आधार पर जारी किया जायेगा शिक्षकों का वेतन
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के साथ ही पूरे राज्य के अल्पसंख्यक स्कूलों की जांच होगी. जांच में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बजाय किसी दूसरे विभाग के अधिकारियों को शामिल करने का आदेश दिया गया है. यह आदेश मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने सभी जिले के उपायुक्तों को दिया है. इस क्रम में सभी अल्पसंख्यक विद्यालय की आधारभूत संरचना, शिक्षकों की नियुक्ति, शैक्षणिक योग्यता, बच्चों की संख्या, रिजल्ट समेत अन्य बिंदुओं की गहनता से जांच की जायेगी. इस जांच रिपोर्ट के आधार पर ही अल्पसंख्यक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों व शिक्षिकेतर कर्मचारियों का वेतन जारी किया जायेगा.
गौरतलब है कि पूर्वी सिंहभूम में करीब पांच वर्षों में कई अल्पसंख्यक स्कूलों में शिक्षकों को बहाल किया गया है और वे लगातार कार्य भी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें वेतन जारी नहीं किया गया है. इसके पीछे कारण है कि अब तक उनकी नियुक्ति की जांच नहीं हो सकी है. जिले के करीब 50 शिक्षकों के नियुक्ति की फाइल को अनुमोदित कर रांची भेजा गया है, लेकिन जांच नहीं होने की वजह से उनका वेतन निर्धारण नहीं हुआ है. जांच के बाद जिन शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया सही पायी जायेगी, उनका वेतन निर्धारण किया जायेगा. उपायुक्त कार्यालय में शुक्रवार को हुई वीसी में मुख्य सचिव ने कहा कि 15 अगस्त को राज्य के एक हजार पंचायतों को शून्य ड्राप आउट घोषित किया जायेगा. इसके साथ ही नवंबर तक हर बड़े जिले के दो प्रखंडों और छोटे जिले से एक प्रखंड को शून्य ड्राप आउट किया जायेगा. वीसी में डीईओ राजकुमार प्रसाद सिंह, डीएसई बांके बिहारी सिंह, एडीपीओ पंकज कुमार व अन्य मौजूद थे.
14 को सरकारी स्कूलों में रहेगी जन्माष्टमी की छुट्टी
14 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी है. इसे लेकर डीएसइ कार्यालय की अोर सभी कोटी के प्रारंभिक विद्यालयों में छुट्टी का आदेश दिया गया है. हालांकि पूर्व में कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी की घोषणा नहीं की गयी थी.
आधार लिंकिंग का भी आदेश
मुख्य सचिव ने जल्द सरकारी स्कूलों के शत-प्रतिशत बच्चों का बैंक खाता खोलने और आधार लिंकिंग करने का निर्देश भी दिया है. अब बच्चों को डीबीटी के माध्यम से ही छात्रवृत्ति के अलावा अन्य सहायता राशि पहुंचायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें