झारखंड पीपुल्स पार्टी ने अंचल कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन
Advertisement
पंचायत में अवैध रूप से बन रहे फ्लैट को किया जाये सील
झारखंड पीपुल्स पार्टी ने अंचल कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन जमशेदपुर : झारखंड पीपुल्स पार्टी ने पंचायत क्षेत्र में अवैध तरीके से बन रहे फ्लैट निर्माण पर रोक लगाने की मांग को लेकर अंचल कार्यालय पर गुरुवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष कृतिवास मंडल ने कहा कि हलुदबनी चौक के […]
जमशेदपुर : झारखंड पीपुल्स पार्टी ने पंचायत क्षेत्र में अवैध तरीके से बन रहे फ्लैट निर्माण पर रोक लगाने की मांग को लेकर अंचल कार्यालय पर गुरुवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष कृतिवास मंडल ने कहा कि हलुदबनी चौक के समीप अवैध तरीके से फ्लैट का निर्माण हो रहा है. अंचल कार्यालय को निर्माण कार्य को बंद कराने के लिए 8 मार्च 2016 एवं 11 जुलाई 2017 को मांग पत्र सौंपा जा चुका है, लेकिन अंचल कार्यालय ने अवैध निर्माण को बंद करने की दिशा में आश्वासन देने के सिवाय कुछ
नहीं किया.
उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र में नक्शा पास करना पूरी तरह से बंद है, लेकिन बिल्डर अंचल कार्यालय के मदद से बहुमंजिला मकान बना रहे हैं. श्री मंडल ने कहा कि अंचल कार्यालय एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य को बंद करे अन्यथा जेपीपी व आजसू उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. प्रदर्शन के बाद अंचल निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद को एक मांग पत्र सौंपा गया. इस मौके पर सुनील कुमार प्रसाद, अजय सिंह, दिनेश कर्मकार, राजू बेसरा, दिनकर कच्छप, संतोष करूआ आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement