27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर लाया गया था भारत

नदी के रास्ते पार कराया बॉर्डर रेल पुलिस की पूछताछ में आमिर ने किया खुलासा, युवतियों का भी बयान दर्ज युवतियों का आज कोर्ट में बयान दर्ज करायेगी पुलिस, मेडिकल जांच हुई जमशेदपुर : टाटानगर में पकड़ी गयी बांग्लादेश से दोनों युवतियों को मुम्बई में लेकर बेचने की योजना थी. बांग्लादेश से दोनों युवतियों को […]

नदी के रास्ते पार कराया बॉर्डर

रेल पुलिस की पूछताछ में आमिर ने किया खुलासा, युवतियों का भी बयान दर्ज
युवतियों का आज कोर्ट में बयान दर्ज करायेगी पुलिस, मेडिकल जांच हुई
जमशेदपुर : टाटानगर में पकड़ी गयी बांग्लादेश से दोनों युवतियों को मुम्बई में लेकर बेचने की योजना थी. बांग्लादेश से दोनों युवतियों को दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर माता-पिता की सहमति से लाया गया था. बांग्लादेश से नदी के रास्ते बॉर्डर पारकर दोनों युवतियों को भारत में प्रवेश कराया गया. युवतियों को बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना वसीसट नाकीडा निवासी उदयनाथ के पुत्र लेकर आया था. कोलकाता से मुम्बई मेल में टिकट भी उसी ने उपलब्ध कराया था.
यह खुलासा टाटानगर में युवतियों के साथ पकड़े गये आमिर हुसैन ने रेल पुलिस के सामने किया है. आमिर ने बताया कि एक माह पूर्व ही मुंबई से वह अपने गांव गया था. पुलिस ने पूछताछ के बाद गुरुवार को आमिर को जेल भेज दिया.
उधर, रेल पुलिस ने दोनों युवतियों का भी बयान दर्ज किया. चाइल्ड लाइन में रह रही युवतियों ने भी बांग्लादेश से नदी के रास्ते बॉर्डर पार कर भारत में प्रवेश करने की बात बतायी. युवतियों ने पुलिस को बताया कि उनके माता-पिता गरीब है. दोनाें को दुबई में नौकरी दिलाने की बात कहकर लाया गया था. रास्ते में उन्हें बताया गया कि मुम्बई में उन्हें नृत्य व संगीत सिखाया जायेगा. इससे वह डर गयी और रोने लगी. टाटानगर में रोती युवतियों पर आरपीएफ जवानों की नजर पड़ी, इसके बाद तस्करी का भंडाफोड़ हो गया. रेल पुलिस ने दोनों युवतियों की आज मेडिकल जांच करायी. शुक्रवार को कोर्ट में युवतियों का बयान दर्ज कराया जायेगा.
बार्डर पर पकड़े जाने पर जा चुका है जेल : गिरफ्तार आमिर हुसैन गाजी पहले भी जेल जा चुका है. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि 3 साल पूर्व बंगलादेश बाॅर्डर पर साइकिल चलाने के आरोप में पकड़ा गया था. पकड़े जाने के बाद उसे कोलकाता दमदम जेल गया है. जेल में उसे 17 दिन रहना पड़ा. जमानत मिलने पर जेल से छूटा.
आमिर हुसैन गाजी को रेल पुलिस फिर से रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. मंगलवार को रेल पुलिस ने आमिर को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस रिमांड पर लेगी.
बांग्लादेश में माता-पिता से बात की, कहा सुरक्षित है
चाइल्ड लाइन में रह रही युवतियों की बांग्लादेश में उनके माता-पिता से आज बात करायी गयी. युवतियों ने माता-पिता को पूरी बात बतायी और कहा कि दोनों सुरक्षित है. चाइल्ड लाइन की ओर से युवतियों की काउंसेलिंग की जा ही है ताकि उनके मन में आये डर को दूर किया जा सके.
मुंबई में सेंटरिंग का कार्य करता है आमिर
आमिर हुसैन ने पुलिस को बताया कि वह मुंबई में सेंटरिंग का कार्य करता है. वह दो भाईयों में छोटा है. उसके भाई का नाम जाकिर हुसैन गाजी, माता रीथिदा और पिता का नाम अबुल कासिम गाजी है. वह ग्राम नाकीडा थाना वसीसट जिला उत्तर 24 परगना, बंगाल का रहने वाला है. वह पढ़ा लिखा नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें