23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर व कलिंगानगर प्लांट का होगा विस्तार : एन चंद्रशेखरन

जमशेदपुर : टाटा स्टील जमशेदपुर और कलिंगानगर प्लांट में विस्तार करेगी. टाटा स्टील की 110 वीं आमसभा में मुंबई के मातोश्री भवन में शेयर धारकों ने इसको मंजूरी दे दी. इसके अलावा 10 फीसदी डिविडेंड देने की कंपनी ने घोषणा की, जिस पर मुहर लगी जबकि नये निदेशकों को भी मंजूरी दी गयी. मौके पर […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील जमशेदपुर और कलिंगानगर प्लांट में विस्तार करेगी. टाटा स्टील की 110 वीं आमसभा में मुंबई के मातोश्री भवन में शेयर धारकों ने इसको मंजूरी दे दी. इसके अलावा 10 फीसदी डिविडेंड देने की कंपनी ने घोषणा की, जिस पर मुहर लगी जबकि नये निदेशकों को भी मंजूरी दी गयी. मौके पर पुराने निदेशकों को भी सेवा विस्तार दिया गया.
घरेलू इस्पात उद्योग के लिए कंपनी आशान्वित : इस अवसर पर अपने संबोधन में टाटा स्टील के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि वर्ष 2017 में इस्पात की वैश्विक मांग में 1.3 प्रतिशत तथा 2018 में 0.9 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है. उन्होंने कहा कि चीन में इस्पात की मांग स्थिर रहेगी जबकि यूरो क्षेत्र में यह थोड़ा सकारात्मक होगा.

देश में इस्पात की मांग अगले दो साल में 6-7 प्रतिशत रहने का अनुमान है. श्री चंद्रशेखरन ने कहा कि कंपनी घरेलू इस्पात उद्योग के लिये 2017-18 को लेकर आशांवित है और इस अवसर के उपयोग को लेकर तैयार हैं. हम अपनी उत्पादन क्षमता खासकर कलिंगानगर कारखाने में बढाएंगे और नये तथा अलग-अलग उत्पाद लाएंगे.

इस बैठक में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु, सहायक सचिव धर्मेंद्र उपाध्याय और कमलेश सिंह समेत तीन कमेटी मेंबर भी शामिल हुए. मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय टिस्को मजदूर यूनियन के अध्यक्ष के तौर पर इसमें हिस्सा लिये.
मजदूर भी करते हैं श्रम का निवेश : टुन्नू
टाटा स्टील के शेयर धारक के तौर पर टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू ने मजदूरों की आवाज बुलंद की. उन्होंने चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को संबोधित करते हुए कहा ‘टाटा स्टील जमशेदपुर से ही बढ़ी है. कंपनी उस शहर को नहीं छोड़ सकती है. महत्वपूर्ण स्टेक होल्डर मजदूर और शहर है. मजदूरों को उनका वाजिब हक दिया जाना चाहिए और शहर में जो पलायन इंजीनियरिंग के बाद कर्मचारियों के बच्चों का हो रहा है, उसको रोकने के लिए बहाली निकाली जानी चाहिए. छोटी छोटी टाटा समूह की ही कंपनियों को खोलने से निवेश भी होगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा क्योंकि कर्मचारी भी अपना श्रम से बड़ा निवेश करते हैं. टाटा स्टील को अपने वैल्यू के तहत ही इन सारे मुद्दे पर भी फैसला लेना चाहिए.’
इन प्रस्तावों को मंजूरी
  • इशात हुसैन और एंड्रू रॉब सेवानिवृत होंगे
  • एन चंद्रशेखरन को चेयरमैन नियुक्त करने पर हरी झंडी
  • 10 फीसदी डिविडेंड देने पर कंपनी की तारीफ, पिछले साल 8 फीसदी डिविडेंड निवेशकों को दिया गया था
  • कौशिक चटर्जी, डॉ पीटर ब्लाउवाफ, दीपक कपूर, अमन मेहता को निदेशक मंडल में जगह देने को मंजूरी मिली
  • कौशिक चटर्जी, डीके मेहरोत्रा का फिर से मनोनयन कराया गया
  • सुबोध भार्गव व जैक्ब्स श्रावण के रिटायरमेंट की भी मंजूरी ली गयी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें