इस दौरान अभियुक्तों की ओर से अधिवक्ता विद्या सिंह कोर्ट में मौजूद थे. उन्होंने अभियुक्तों से पुलिस पेपर रिसीव किया. गौरतलब है कि उपेंद्र सिंह की हत्या के छह दिन बाद यानि 6 दिसंबर 2016 को अमित राय की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
इसमें अखिलेश सिंह और उसके सहयोगी कन्हैया सिंह, सुधीर दूबे व अन्य का नाम आया था, जिसके बाद सभी के खिलाफ सोनारी थाना में केस दर्ज कराया गया था. पुलिस ने सुधीर दूबे को भोजपुर के शाहपुर बाजार के पास से और कन्हैया सिंह को डालटेनगंज के पास से गिरफ्तार किया था.