लोगों को सावन पूर्णिमा और रक्षाबंधन की दी बधाई, बहनों से राखी बंधाते भावुक हुए सीएम
Advertisement
इमरजेंसी के समय पुलिस से बच कर बहन के घर रहते थे : रघुवर
लोगों को सावन पूर्णिमा और रक्षाबंधन की दी बधाई, बहनों से राखी बंधाते भावुक हुए सीएम जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सावन की अंतिम सोमवारी पर जमशेदपुर के भालुबासा स्थित शीतला मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया. इसके बाद अपने आवास पर बहनों से राखियां बंधवायी, उनसे आशीर्वाद लिया और मिठाइयां खायी. मुख्यमंत्री […]
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सावन की अंतिम सोमवारी पर जमशेदपुर के भालुबासा स्थित शीतला मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया. इसके बाद अपने आवास पर बहनों से राखियां बंधवायी, उनसे आशीर्वाद लिया और मिठाइयां खायी. मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को भी सावन की पूर्णिमा और रक्षाबंधन की बधाई दी. मुख्यमंत्री रविवार को ही शहर पहुंच गये थे. उन्होंने अपनी बड़ी बहन प्रेमवती और मंझली बहन महारिन बाई को घर पर बुलाकर राखी बंधवाया.
प्रेमवती उनके एग्रिको स्थित घर के ठीक बगल में ही रहती है, जबकि महारिन बाई बागुनहातु में रहती है. वापसी के वक्त छोटी बहन बेदू बाई के गाढ़ाबासा स्थित आवास गये और वहां राखी बंधवायी. भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार छोटी बहन बेदू बाई के पुत्र हैं. इस दौरान उन्होंने बहनों के साथ जुड़ी यादों को मीडिया के साथ साझा किया. कहा कि इमरजेंसी के वक्त पुलिस से बचने के लिए हम बहन के सिदगोड़ा स्थित आवास पर ही जाकर रहते थे. अब मां तो नहीं रही, लेकिन मां की तरह ही तीनों बहनों का स्नेह व आशीर्वाद मिलता है. श्री दास सोमवार दोपहर में रांची लौट गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement