जमशेदपुर : शहर में शुक्रवार की रात हुई जोरदार बारिश के कारण मनीफीट के पास स्थित बिजली का एक खंभा गिर गया. इससे छोटा गोविंदपुर सब डिवीजन में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. इस कारण गोविंदपुर, खड़ंगाझाड़, मनीफीट, बिरसानगर, बारीडीह, लक्ष्मीनगर आदि क्षेत्रों में अंधेरा छाया हुआ है.
फिलहाल बिजली विभाग के कर्मचारी क्रेन के माध्यम से खंभे को गाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी. वहीं तेज बरसात के साथ बिजली कड़कने के कारण मानगो सब डिवीजन उलीडीह, बिरसा रोड में शुक्रवार की शाम ट्रांसफॉर्मर जल गया. इसके कारण पूरा क्षेत्र अंधेरे में रहा. बारिश के कारण शुक्रवार को ट्रांसफॉर्मर बदला नहीं जा सका. वहीं शनिवार को लोगों के बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी ट्रांसफॉर्मर को नहीं बदला गया. इसके बाद इसकी शिकायत बिजली जीएम के के वर्मा से करने पर रात करीब आठ बजे ट्रांसफॉर्मर को बदला गया.