28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने मृतका के पति राजेश को आदित्यपुर से उठाया, मृत सोमा के खाते में चेक जमा कर ट्रांसफर की गयी थी राशि

जमशेदपुर: बाराद्वारी स्टेट बैंक में मर चुकी महिला सोमा मालाकर के खाता में 10.40 लाख रुपये का चेक जमा कराया गया था. सोमा के खाते में रुपये आने के बाद एक घंटे के अंदर राशि को इलाहाबाद में जीतेंद्र सिंह के खाते में ट्रांसफर करा लिया गया. इसका खुलासा पुलिसिया जांच में हुआ. पुलिस खाता […]

जमशेदपुर: बाराद्वारी स्टेट बैंक में मर चुकी महिला सोमा मालाकर के खाता में 10.40 लाख रुपये का चेक जमा कराया गया था. सोमा के खाते में रुपये आने के बाद एक घंटे के अंदर राशि को इलाहाबाद में जीतेंद्र सिंह के खाते में ट्रांसफर करा लिया गया. इसका खुलासा पुलिसिया जांच में हुआ. पुलिस खाता धारक सोमा मालाकर के पति राजेश मालाकार को आदित्यपुर हाउसिंग फ्लैट से पकड़कर सीतारामडेरा थाना लायी है.
पुलिस को पति ने पूछताछ में बताया है कि मार्च में उनके घर में आग लगी थी, जिसमें उनकी पत्नी झुलस गयी थी. इलाज के दौरान पत्नी सोमा की मौत हो चुकी है. आग में घर का अधिकांश सामान भी जल गया था. मरने के बाद जो सामान पत्नी का बचा था, उसे सोमा के मायके वाले ले गये थे. पत्नी सोमा का खाता में चेक किसने जमा किया और उसके खाता से रुपये ट्रांसफर करने की जानकारी उन्हें नहीं है. पुलिस सोमा के मायके वालों की तलाश कर रही है.
पुलिस ने बैंक मैनेजर से की छानबीन
सीतारामडेरा पुलिस द्वारा मार्च माह में मरी सोमा मालाकार के खाता के बारे में छानबीन करने के लिए बैंक मैनेजर को थाना बुलाया था. गुरुवार को दिन में लगभग एक घंटे तक बैंक मैनेजर से सीतारामडेरा थाना प्रभारी ने छानबीन की. सोमा के मरने की जानकारी बैंक को नहीं दी गयी थी. मार्च माह से लेकर सोमा के खाता में हुए ट्रांजेक्शन के बारे में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस और बैंक अधिकारियों ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार किया है.
पुलिस मामले की जांच में जा सकती है रांची
बाराद्वारी एसबीआइ बैंक में मरी महिला के खाता से चेक जमा करने के बाद राशि ट्रांसफर के मामले की जांच कर रही सीतारामडेरा पुलिस रांची भी जायेगी. जिस कंपनी के खाता का चेक जारी कर सोमा के खाता में राशि ट्रांसफर करायी गयी, उस कंपनी के मालिक से भी पुलिस पूछताछ करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें