30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेलमेट जांच: अप्रिय घटनाओं को लेकर आयुक्त ने जारी किया आदेश, खदेड़कर नहीं पकड़ेगी पुलिस

जमशेदपुर. यातायात पुलिस अब बिना हेलमेट वाले दोपहिया वाहन चालकों को खदेड़कर नहीं पकड़ेगी. यातायात नियम तोडने वालों को दौड़ाकर पकड़ने, उन पर लाठी चलाने की कार्रवाई पर आयुक्त ने तत्काल आदेश से रोक लगा दी है. कोल्हान आयुक्त ब्रजमोहन कुमार ने पूर्वी सिंहभूम समेत कोल्हान के तीनों जिलों के ट्रैफिक डीएसपी, इंस्पेक्टर और संबंधित […]

जमशेदपुर. यातायात पुलिस अब बिना हेलमेट वाले दोपहिया वाहन चालकों को खदेड़कर नहीं पकड़ेगी. यातायात नियम तोडने वालों को दौड़ाकर पकड़ने, उन पर लाठी चलाने की कार्रवाई पर आयुक्त ने तत्काल आदेश से रोक लगा दी है. कोल्हान आयुक्त ब्रजमोहन कुमार ने पूर्वी सिंहभूम समेत कोल्हान के तीनों जिलों के ट्रैफिक डीएसपी, इंस्पेक्टर और संबंधित पदाधिकारियों को अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. आयुक्त के अनुसार हेलमेट समेत अन्य जांच के दौरान कई दुर्घटनाएं हो चुकी है.

भागने के क्रम में वाहन चालक जांच कर रहे पुलिस पदाधिकारी, जवान को धक्का मार देते है अथवा उनके पैर पर गाड़ी चढ़ाकर भागते है. ऐसे कई उदाहरण सामने आये है. कदमा में जांच के दौरान वाहन के धक्के से घायल पुलिस पदाधिकारी की कई दिन तक इलाज के क्रम में मौत हो गयी थी. इससे उसके परिवार को बड़ा नुकसान पहुंचा. आयुक्त ने ट्रैफिक नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने वाले जवान व अधिकारियों को शालीन भाव अौर सुरक्षित तरीका अपनाकर ड्यूटी करने का निर्देश दिया है. ट्रैफिक पुलिस नियम तोड़ने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करेगी.

चेकिंग से बचकर भाग रहे टेंपो चालक का सिर फोड़ा
जमशेदपुर. जुगसलाई थाना के पास चेकिंग से बचकर भाग रहे टेंपा चालक ने खदेड़कर पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी. पिटाई से जेम्को निवासी चालक छोटु राम का सर फट गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर काफी संख्या में टेंपो चालक जमा हो गया और हंगामा करने लगा. मामला बिगड़ते देख पुलिस ने घायल चालक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया. घायल चालक ने ट्रैफिक सिपाही गणेश्वर राम पर लाठी से पीटने का आरोप लगाया है. वहीं सिपाही के अनुसार भागने के क्रम में सिपाही को सामने देख चालक ने ब्रेक मारी, जिससे टेंपो के अगले हिस्से से चालक का सिर टकरा गया. इधर लोगों ने बताया कि टेंपो चालक के घर में किसी का देहांत हुआ था. वह अपनी मां को लेकर जेम्को से जुगसलाई होते हुए टीएमएच जा रहा था.
टेंपो पर पहले दिन 2.50 लाख का जुर्माना
जमशेदपुर. शहर के सभी ट्रैफिक थाना क्षेत्र में गुरुवार को यात्री टेंपो के कागजात की चेकिंग की गयी. चेकिंग के पहले दिन ट्रैफिक पुलिस ने फाइन के रूप में ढाई लाख रुपये वसुली की है. चेकिंग मानगो गोलचक्कर, गोलमुरी, जुगसलाई थाना के सामने, बिष्टुपुर थाना के सामने और साकची में की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें