28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प. सिंहभूम के 217 पंचायतों के लिए मिले ‍Rs 28.12 करोड़

सरायकेला-खरसावां को 132 पंचायतों के लिए 16.19 करोड़ अौर पश्चिम सिंहभूम की 217 पंचायतों के लिए 28.12 करोड़ आवंटित जमशेदपुर : पंचायत क्षेत्रों में विकास कार्य के लिए ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग ने राज्य के 24 जिलों को 14वें वित्त आयोग से पांच अरब, 22 करोड़, 22 लाख 50 हजार रुपये का आवंटन दिया […]

सरायकेला-खरसावां को 132 पंचायतों के लिए 16.19 करोड़ अौर पश्चिम सिंहभूम की 217 पंचायतों के लिए 28.12 करोड़ आवंटित

जमशेदपुर : पंचायत क्षेत्रों में विकास कार्य के लिए ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग ने राज्य के 24 जिलों को 14वें वित्त आयोग से पांच अरब, 22 करोड़, 22 लाख 50 हजार रुपये का आवंटन दिया है. जनरल बेसिक ग्रांट के तहत केंद्र सरकार ने यह राशि (वित्तीय वर्ष 2017-18) प्रथम किस्त के रूप में दी है.
90 प्रतिशत आवंटन जनसंख्या अौर 10 प्रतिशत क्षेत्रफल के आधार पर दिया गया है. पूर्वी सिंहभूम जिले के 231 पंचायतों के लिए 26 करोड़, 18 लाख, 69 हजार 229 रुपये दिये गये हैं. यह राशि सीधे पंचायतों को खाते में भेज दी गयी है. ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव एनएन सिन्हा ने जारी दिशानिर्देश में राशि का उपयोग 14वें वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में जलापूर्ति, सिवरेज एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छता, जल निकासी, सामुदायिक परिसंपत्तियों के रख-रखाव, सड़क, फुटपाथ एवं स्ट्रीट लाइट के रख-रखाव, श्मशान, कब्रिस्तानों का रख-रखाव के अलावा राज्य सरकार द्वारा पंचायतों के लिए समय-समय पर निर्धारित आधारभूत कार्य पर किया जायेगा.
14 वें वित्त आयोग से क्रियान्वित योजनाअों का प्रशासनिक अनुश्रवण संबंधित जिले के डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बीडीअो, उनके नामित पदाधिकारी, जिला अभियंता एवं जिला परिषद तथा तकनीकी पदाधिकारियों से करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें