12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के पथ पर बढ़ रहा गांव, कई योजनाओं का चल रहा है कार्य, शौचालय निर्माण कार्य शुरू

पटमदा: पटमदा के गोबरघुसी गांव के लड़ाइडूंगरी सबर टोला में बुधवार से शौचालय बनाने का काम शुरू कर दिया गया. मुखिया खगेंद्र नाथ सिंह ने नारियल फोड़ कर कार्य शिलान्यास किया. इसके तहत लड़ाइडूंगरी गांव के 52 परिवारों के घर में शौचालय बनाया जायेगा. पहले दिन दो सबरों के घरों में शौचालय के लिए बुनियाद […]

पटमदा: पटमदा के गोबरघुसी गांव के लड़ाइडूंगरी सबर टोला में बुधवार से शौचालय बनाने का काम शुरू कर दिया गया. मुखिया खगेंद्र नाथ सिंह ने नारियल फोड़ कर कार्य शिलान्यास किया. इसके तहत लड़ाइडूंगरी गांव के 52 परिवारों के घर में शौचालय बनाया जायेगा. पहले दिन दो सबरों के घरों में शौचालय के लिए बुनियाद खोद कर दीवार उठायी गयी.
मौके पर मुखिया खगेंद्र नाथ सिंह, पूर्व मुखिया नीलरतन पाल, जेइ राजेश राउत, पंचायत सेव अंजन सिंह, रोजगार सेवक घासीराम महतो के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. सबर परिवारों के घरों में बनने वाली शौचालय मनरेगा योजना के तहत बनाया जा रही है. लड़ाइडूंगरी सबर टोला में पहली बार शौचालय निर्माण का काम किया जा रहा है.

गांव में शौचालय बनने से आदिम जनजति परिवार के लोग उत्साहित हैं. स्वच्छ भारत मिशन के तहत बीडीअो सच्चिदानंद महतो द्वारा सबर परिवारों को डोक्यूमेंट्री फिल्म दिखा कर शौचालय के महत्व को बताया जायेगा. वहीं दूसरी ओर उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोबरघुसी में 9वीं व 10वीं के विद्यार्थियों को पठन-पाठन में हो रही असुविधा के मद्देनजर नेताजी सुभाष चंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन (पोखारी) बीएड कॉलेज के छह स्टूडेंट्स अपने ट्रेनिंग के दरमियान तीन माह तक क्लास लेंगे.

पोल गाड़ने का काम पूरा, जलमीनार का निर्माण शुरू
गोबरघुसी में पेयजल समस्या के निदान के लिए जलमीनार का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया. इसे लेकर गोबरघुसी पंचायत मंडप व हाटतोला के बीच डीप बोरिंग करायी गयी. मालूम हो उक्त कार्य विधायक रामचंद्र सहिस के निधि से छह लाख रुपये की लागत से किया जायेगा. वहीं गांव में विद्युत व्यवस्था को लेकर पिछले कई दिनों से जारी पोल गाड़ने का काम पूरा कर लिया गया. इसके तहत गोबरघुसी के हरिजन टोला, काशीडीह, कुआरमा, लड़ाइडूंगरी, कमारडूंगरी में कुल 200 पोल गाड़े गये हैं. हरिजन टोला, कशीडीह, लड़ाइडूंगरी व कमारडूंगरी में चार ट्रांसफॉर्मर प्वाइंट बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें