इसमें आ रही बाधा को दूर कर दो दिनों के अंदर जलापूर्ति शुरू करने का आश्वासन कर लिया जायेगा, जिससे ग्रामीणों को परेशानी को कम किया जा सके. उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित है. उन्होंने तत्काल विद्युत विभाग के पदाधिकारियों से बात कर उत्पन्न समस्या को दूर करने का आग्रह किया गया. इस मौके पर विभागीय एसडीओ सुमित कुमार, जेइ प्रवीर कुमार कर, भाजपा महामंत्री श्यामापदो गोराई, किंशुक महतो, मंगल महतो, सोनू सरदार समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
Advertisement
यशपुर गांव में दो दिनों में शुरू हो जायेगी जलापूर्ति
गम्हरिया. प्रखंड के यशपुर गांव में दस दिनों से बाधित जलापूर्ति की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विभाग के सुमित कुमार महतो, जिप अध्यक्ष शकुंतला माहली, भाजपा नेता गणेश माहली व विभागीय पदाधिकारियों ने बुधवार को पानी टंकी व पंप हाउस का निरीक्षण किया. श्री महतो ने कहा कि दस दिनों से जलापूर्ति योजना […]
गम्हरिया. प्रखंड के यशपुर गांव में दस दिनों से बाधित जलापूर्ति की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विभाग के सुमित कुमार महतो, जिप अध्यक्ष शकुंतला माहली, भाजपा नेता गणेश माहली व विभागीय पदाधिकारियों ने बुधवार को पानी टंकी व पंप हाउस का निरीक्षण किया. श्री महतो ने कहा कि दस दिनों से जलापूर्ति योजना बंद रहना गंभीर मामला है.
भाजपा ने दी आंदोलन की चेतावनी : जलापूर्ति शुरू करने को लेकर भाजपा की ओर से विभाग को अल्टीमेटम दिया गया. जिला महामंत्री गणेश माहली ने कहा कि विभाग की ओर से दो दिनों में जलापूर्ति शुरू कराने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया गया है. अगर तय समय पर जलापूर्ति शुरू नहीं होती है, तो भाजपा द्वारा विद्युत कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. साथ ही इसकी शिकायत सीएम से कर दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जायेगी.
लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई
जिप अध्यक्ष शकुंतला माहली ने कहा कि जलापूर्ति योजना सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है. इस पर लापरवाही बरतने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को पानी टंकी कार्यालय में वरीय विभागीय पदाधिकारियों का संपर्क नंबर सार्वजनिक तौर पर अंकित कराने का निर्देश दिया, ताकि जलापूर्ति में अनियमितता बरते जाने पर आम जनता इसकी शिकायत कर सके.
इन गांवों में बाधित है जलापूर्ति
यशपुर, रायबासा, मुड़कुम, उदयपुर, राजगांव, पाकुड़गोड़ा, गंजिया, लुपुंगडीह, महुलडीह, बडडीह.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement