उन्होंने यात्रियों को पराेसी जा रही भोजन की गुणवत्ता को भी देखा. बातचीत में सीसीएम ने बताया कि रेलवे एक पखवाड़ा तक कैंटीन के साथ ट्रेनों के पैंट्रीकार की जांच कर रहा है. यह कार्य मुख्यालय व मंडल स्तर पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी कर रहें है. इसके तहत आज दुरंतो व इस्पात एक्सप्रेस के पैट्रीकार की जांच की. बुकिंग में लगी टिकट वेडिंग मशीन तो चालू हालत में मिली लेकिन उसका उपयोग कोई यात्री नहीं कर रहा था.
Advertisement
टाटानगर: सीसीएम ने बुकिंग व पार्सल का किया निरीक्षण, जीएसटी से बुकिंग 10% प्रभावित
जमशेदपुर: पार्सल बुकिंग में जीएसटी के कारण 10 फीसदी की कमी आयी है. टाटानगर पहुंचे चीफ कॉमर्शियल मैनेजर (सीसीएम ) अजय शंकर झा ने बताया कि जीएसटी के कारण काफी कम माल की बुकिंग पार्सल से हो रही है. सीसीएम ने बुधवार को बुकिंग काउंटर, पार्सल, लिफ्ट-एक्सीलेटर, जन आहार केंद्र, कैंटीन आदि का निरीक्षण किया. […]
जमशेदपुर: पार्सल बुकिंग में जीएसटी के कारण 10 फीसदी की कमी आयी है. टाटानगर पहुंचे चीफ कॉमर्शियल मैनेजर (सीसीएम ) अजय शंकर झा ने बताया कि जीएसटी के कारण काफी कम माल की बुकिंग पार्सल से हो रही है. सीसीएम ने बुधवार को बुकिंग काउंटर, पार्सल, लिफ्ट-एक्सीलेटर, जन आहार केंद्र, कैंटीन आदि का निरीक्षण किया.
टाटानगर को मिलेगी 10 नयी प्रिंटर मशीन. सीसीएम अजय शंकर झा ने टाटानगर के टिकट बुकिंग काउंटर में लगी प्रिंटर मशीनों को भी देखा. उन्होंने बताया कि पूरे जोन में 403 प्रिंटर मशीनों की खरीदारी की गयी है. इसमें 10 मशीनें टाटानगर को दी जायेंगी. बुकिंग काउंटर में यूपीएस बैकअप नहीं दे रहा था उसे ठीक कराने को कहा गया. टाटानगर में शुरू होगी मोबाइल टिकटिंग. सीसीएम ने बताया कि टाटानगर को देश के टॉप 10 की श्रेणी में लाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत ही सुविधाएं विकसित की जा रही है. तीन माह में टाटानगर में मोबाइल टिकटिंग सिस्टम शुरू हो जायेगी. यात्री अपने मोबाइल से जरनल टिकट भी ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि स्टेशन में सेकेंड इंट्री गेट को फुट ओवर ब्रिज बनाकर जोड़ा जायेगा. यह काम जल्द चालू होगा.
15 अगस्त से चलेगा स्वच्छता अभियान. रेलवे द्वारा 15 से 31 अगस्त सभी स्टेशनों, ट्रेनों में स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस अभियान के तहत सभी स्टेशन व उसके आसपास के साथ ही सभी ट्रेनों में सफाई का कार्य करने के साथ ही यात्रियों को इसके प्रति जागरूक करने का काम किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement