यहां इस्पात एक्सप्रेस के ब्रेक शू को दुरुस्त किया गया. इसके कारण करीब 30 मिनट तक ट्रेन कांटाघर के पास खड़ी रही. चालक के अनुसार ब्रेक शू घिस जाने के कारण उसमें से धुआं निकलने लगा था.
ब्रेक शू से धुआं निकलता देख तुरंत ट्रेन रोक दी गयी थी. सूचना पाकर तुरंत रेलवे सुरक्षा की टीम पहुंची थी. दूसरी ओर ट्रेन के ब्रेक शू से धुआं निकलने की जानकारी मिलने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया. कई यात्री ट्रेन से उतरकर इंजन के पास पहुंच गये. रेलवे की टीम द्वारा ब्रेक शू दुरुस्त होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. करीब 30 मिनट तक ट्रेन खड़ी रहने से यात्रियों को परेशानी हुई. स्टेशन प्रबंधक जीटीएन मिंज ने मोबाइल रिसीव नहीं किया. इसके कारण उनका पक्ष नहीं रखा जा सका.