कमेटी की सिफारिश के उलट चुनाव समिति ने नवंबर में चुनाव कराने का लिया है निर्णय
Advertisement
लिंगदोह कमेटी की सिफारिश सितंबर तक करा लेना है चुनाव
कमेटी की सिफारिश के उलट चुनाव समिति ने नवंबर में चुनाव कराने का लिया है निर्णय जमशेदपुर : कोल्हान विवि में इस बार भी लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के प्रावधानों के अनुरूप ही छात्र संघ चुनाव कराया जाना है. कमेटी सिफारिशों के अनुसार सितंबर के अंत तक मतदान, मतगणना, शपथ ग्रहण समेत पूरी प्रक्रिया पूरी […]
जमशेदपुर : कोल्हान विवि में इस बार भी लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के प्रावधानों के अनुरूप ही छात्र संघ चुनाव कराया जाना है. कमेटी सिफारिशों के अनुसार सितंबर के अंत तक मतदान, मतगणना, शपथ ग्रहण समेत पूरी प्रक्रिया पूरी कर लेनी है. बावजूद कोल्हान विवि की छात्र संघ चुनाव समिति ने नवंबर में चुनाव कराने का निर्णय लिया है.
जबकि पिछले ही दिनों फोन पर इस संबंध में पूछे जाने पर समिति के चेयरमैन सह प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह ने लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का हवाला देते हुए सितंबर में सारी प्रक्रिया पूरी कर लेने की बात कही थी. बुधवार को बैठक के बाद उनसे संपर्क नहीं हो सका. लेकिन विवि के डीएसडब्ल्यू व समिति के सदस्य प्रो एके उपाध्याय ने बताया कि चुनाव में सभी छात्र-छात्राओं की सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नवंबर में चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है
लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों को ही देखें, तो उसमें सभी छात्र-छात्राओं की भागीदारी को प्रमुखता दी गयी है. बैठक में इसके मद्देनजर काफी विचार-विमर्श किया गया. सितंबर में चुनाव कराये जाने की स्थिति में पीजी पार्ट टू के छात्र चुनाव में भाग नहीं ले सकेंगे, जबकि नवंबर में स्नातक पार्ट वन से थ्री तथा पीजी पार्ट वन व टू के छात्र चुनाव में भाग ले सकेंगे. इसके अलावा 24 सितंबर से पूजा की छुट्टियां भी शुरू हो रही हैं. चुनाव चूंकि कॉलेज व विवि स्तर पर दो चरणों में होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement