उनका कहना है कि उन्होंने सरकारी जमीन पर आवासीय कॉलोनी बनाने को लेकर आपत्ति की है. इसलिए जमीन मापी के दौरान उन्हें बुलाया जाना चाहिए था, लेकिन अंचल निरीक्षक को भेजकर चुपचाप मापी करा लिया गया. वे इस मापी से बिलकुल संतुष्ट नहीं हैं. जमीन की मापी के दौरान ग्रामप्रधान, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व ग्रामीणों को भी बुलाया जाना चाहिए था. इसलिए उनकी मांग है कि सभी की उपस्थिति में जमीन की मापी करायी जायेगी. वहीं रैयती सुबोध लोहार, रंजीत लोहार व भिखारी लोहार का कहना है कि जिस प्लॉट पर वृंदावन ग्रीन रेसीडेंसी बन रहा है वह रैयती जमीन है.
Advertisement
सीआई की मापी पर प्रखंड प्रमुख ने जतायी आपत्ति
जमशेदपुर. सुंदरनगर व ब्यांगबिल में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके आवासीय कॉलोनी बनाने के मामला को लेकर अंचल कार्यालय व प्रखंड प्रमुख आमने-सामने आ गये हैं. सोमवार को अंचल निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव व उनकी टीम ने मौके पर जाकर सरकारी जमीन की मापी की, जिसमें उन्होंने कुछ ही जमीन को सरकारी बताया. वहीं दूसरी […]
जमशेदपुर. सुंदरनगर व ब्यांगबिल में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके आवासीय कॉलोनी बनाने के मामला को लेकर अंचल कार्यालय व प्रखंड प्रमुख आमने-सामने आ गये हैं. सोमवार को अंचल निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव व उनकी टीम ने मौके पर जाकर सरकारी जमीन की मापी की, जिसमें उन्होंने कुछ ही जमीन को सरकारी बताया. वहीं दूसरी ओर प्रखंड प्रमुख रवींद्रनाथ सिंह सरदार ने अंचल कार्यालय द्वारा की गयी मापी को मानने से इनकार कर दिया है.
प्रखंड प्रमुख रवींद्रनाथ सिंह सरदार ने जमीन की पुन: मापी कराने की मांग की है. मंगलवार को प्रमुख की मांग से सीओ को अवगत करायेंगे. सीओ जैसे निर्देश देंगे, वैसे काम किया जायेगा.
राजेंद्र प्रसाद यादव, अंचल निरीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement