23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजीएम :बुखार में दी जाने वाली पैरासिटामॉल तक नहीं

जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में दवा की इतनी किल्लत हो गयी है कि अब यहां बुखार में दी जाने वाली दवा पैरासिटामॉल तक नहीं है. वहीं बरसात में तेजी से फैल रही डायरिया होने पर लगाया जाने वाला एनएस व आरएल स्लाइन भी खत्म हो गया है, जबकि अस्पताल में प्रतिदिन दो से तीन डायरिया के […]

जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में दवा की इतनी किल्लत हो गयी है कि अब यहां बुखार में दी जाने वाली दवा पैरासिटामॉल तक नहीं है. वहीं बरसात में तेजी से फैल रही डायरिया होने पर लगाया जाने वाला एनएस व आरएल स्लाइन भी खत्म हो गया है, जबकि अस्पताल में प्रतिदिन दो से तीन डायरिया के मरीज भर्ती होते हैं. साथ ही अस्पताल में कोई भी एंटीबायोटिक दवा भी नहीं है.

इसके कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. दवा नहीं मिलने के कारण हर दिन हंगामा भी होता है. अस्पताल में प्रतिदिन सात से आठ सौ मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं, जिसमें से कई मरीजों को भर्ती कर भी इलाज किया जाता है, लेकिन दवा नहीं होने के कारण मरीज को बाहर से दवा खरीदना होता है. साथ ही भटकना भी पड़ता है.

अस्पताल के डॉक्टर भी हैं परेशान. अस्पताल में इलाज करने वाले डॉक्टर भी दवा नहीं होने से परेशान हैं, उनका कहना है कि अस्पताल में एंटीबायोटिक के साथ-साथ स्लाइन भी नहीं है. इसके कारण अस्पताल में भर्ती मरीजों का इलाज करने में काफी परेशानी होती है. अस्पताल में कई गरीब मरीज भी आते हैं, जिसके पास दवा खरीदने का पैसा नहीं होता है, जिसके कारण उनका सही से इलाज नहीं हो पा रहा है. वहीं अस्पताल में सोमवार को मरीजों की काफी भीड़ देखी गयी. इसमें सबसे ज्यादा मरीज मेडिकल ओपीडी के थे.
इमरजेंसी में बेड फुल. अस्पताल के इमरजेंसी में भी मरीजों की संख्या ज्यादा होने के कारण बेड फुल रहता है, जिससे गंभीर मरीजों को काफी परेशानी हो रही है.
अस्पताल में दवा की कमी हो गयी है. इसको देखते हुए विभाग को पत्र लिखा गया है. साथ ही दवा खरीद के लिए टेंडर भी निकाला गया है. जल्द ही दवा की आपूर्ति हो जायेगी.
डॉ बी भूषण, अधीक्षक, एमजीएम
खत्म हो चुकी दवाओं की सूची
1. पैरासिटामॉल, 2. एजियोथरोमाइसिन, 3. एथरोमाइसिन, 4. अॉफलोक्सिन, 5. मैट्रोनीडाजोली, 6. एलवेेंडाजोल, 7. ओडानेस्ट्रोन, 8. सिफ्लैक्सिन, 9. डाइक्लोफिनेक, 10. लीवोसेंट्रिजिन, 11. सेंट्रिजिन, 12. एनट्रिमा, 13. एट्रोभासटेटिन, 14. क्लोक्वाइन, 15. आयरन फोलिक एसिड, 16. एस्क्लोफिनिक, 17. रेनीटाइडिन, 18. रैबीप्रेजोल, 19. डाइजेपंप, 20. अॉरनिडाइजोल, 21. कैलशियम, 22. फुल्विजोन, 23. एमपीस्लीन एंड क्लॉकस्लीन, 24. एमोक्सीक्लीन, 25. सिफ्लॉकसिन, 26. विटामिन बी कॉम्प्लेक्स, 27. मल्टी विटामिन, 28. पैरासिटामोल सिरप, 29. डोमप्रीडोम सिरप, 30. कैल्सियम डी-3 सिरप, 31. मल्टी विटामिन ड्रॉप्स, 32. सिप्रोफ्लोक्सिन, 33. अॉफलॉक्सिन आइ ड्रॉप्स, 34. जेंटामाइसिन आइ ड्रॉप्स, 35. मॉक्सिन फ्लोक्सिन आइ ड्रॉप्स,
36. क्लोट्रिमाइजोल, 37. ओआरएस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें