जमशेदपुर: लघु उद्याेग भारती की नयी प्रदेश कमेटी का गठन लघु उद्यमी सम्मेलन में शनिवार काे बाेकाराे में किया गया. इस दाैरान दाे वर्ष के लिए नयी कमेटी का चयन हुआ. नयी कमेटी में जमशेदपुर का दबदबा दिखा.
प्रदेशाध्यक्ष के रूप में जमशेदपुर के दीपक पुरेंद्र, महासचिव हंसराज जैन, उपाध्यक्ष मनाेज कुमार, रण सिंह, पंकज कुमार, सचिव उदय सिंह, काेषाध्यक्ष प्रकाश शाही काे सर्वसम्मति से चुना गया. इसके अलावा उपाध्यक्ष के पद पर बाेकाराे के ललन सिंह, सचिव के पद पर रांची के तेजविंदर सिंह, बाेकाराे के अभय श्रीवास्तव काे जिम्मेदारी प्रदान की गयी. दाे सत्राें में आयाेजित समाराेह में माेमेंटम झारखंड में माइक्राे एवं लघु उद्याेग की भूमिका विषय पर चर्चा हुई.
समाराेह काे संबाेधित करते हुए बाेकाराे इस्पात लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी पवन कुमार कुमार सिंह ने कहा राज्य के लघु उद्याेगाें काे भरपूर कार्यादेश आैर तकनीकी सलाह मुहैया बाेकाराे इस्पात उपलब्ध करायेगा. लघु उद्याेग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष आेम प्रकाश मित्तल ने 9-10 काे दिल्ली में आयाेजित राष्ट्रीय परिषद में सभी काे आमंत्रित किया है. इस अवसर पर जीएसटी पर भी चर्चा की गयी. समाराेह में बाेकाराे के विधायक विरंची नारायण, संघ के सह सचिव राकेश लाल, राष्ट्रीय महामंत्री जितेंद्र गुप्ता, नंद कुमार सिंह, सुधीर दाते, काशीनाथ सिंह, याेगेंद्र तुलस्यान, अरुण कुमार तिवारी, निर्वतमान प्रांतीय अध्यक्ष अमाेध कुमार सिंह भी माैजूद थे.