जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल स्थित ब्लड बैंक के आगे निकला छज्जा शुक्रवार को टूट कर गिर गया. सुबह की घटना होने के कारण इससे कोई हताहत नहीं हुआ. प्लास्टर व छज्जा टूट कर गिरने से कर्मचारियों के बीच भय का माहौल है. कर्मचारियों ने बताया कि लगातार कभी प्लास्टर तो कभी छज्जा गिरने के कारण […]
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल स्थित ब्लड बैंक के आगे निकला छज्जा शुक्रवार को टूट कर गिर गया. सुबह की घटना होने के कारण इससे कोई हताहत नहीं हुआ. प्लास्टर व छज्जा टूट कर गिरने से कर्मचारियों के बीच भय का माहौल है. कर्मचारियों ने बताया कि लगातार कभी प्लास्टर तो कभी छज्जा गिरने के कारण यहां काम करने के दौरान हमेशा डर लगा रहता है. इस बिल्डिंग में ब्लड बैंक के साथ ही पैथोलॉजी विभाग भी संचालित है. इसके साथ ही बिल्डिंग में लाखों की मशीन रखी हुई है.
वहीं यहां पर हमेशा मरीजों का आना-जाना लगा रहता है. कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. एक साल पहले हुई थी मरम्मत. ब्लड बैंक के कर्मचारियों ने बताया कि इस बिल्डिंग की मरम्मत अभी तक दो बार कराया जा चुका है. एक साल पहले भी पीडब्ल्यूडी की ओर से इस बिल्डिंग की मरम्मत का कार्य कराया गया था. इसके बाद भी इस बिल्डिंग का प्लास्टर, तो कहीं छज्जा टूट कर गिर रहा है.
पहले भी दो बार गिरा था प्लास्टर. ब्लड बैंक के ही एक रूम में ब्लड जांच का सैंपल लिया जाता है. उस रूम का प्लास्टर एक जुलाई को गिर गया था. उस समय कोई घायल नहीं हुआ था. 17 जुलाई को भी ब्लड बैंक के अंदर छत का प्लास्टर गिर गया था. इससे वहां तैनात एक सुरक्षागार्ड जख्मी हो गया था. उसके सिर, हाथ व कंधा में चोट लगी थी. उसके बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
ब्लड बैंक का छज्जा गिरने की जानकारी मिली है. इसके पहले इसके मरम्मत का कार्य पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया गया था. इसके लिए विभाग को लिखा जा रहा है. जल्द ही इसकी मरम्मत की जायेगी.
डॉ बी भूषण, अधीक्षक, एमजीएम