जमशेदपुर : सुवर्णरेखा नदी के किनारे (मरीन ड्राइव के समीप) पिछले दिनों सैकड़ों बोरे गेहूं फेंकने के मामले में भारतीय खाद्य निगम की विजिलेंस की टीम बर्मामाइंस पहुंचकर जांच शुरू की. बुधवार को विजिलेंस की टीम ने बर्मामाइंस स्थित पिछले माह से लेकर अब तक के खाद्यान्न के स्टॉक की भी जांच की. खासकर बारिश शुरु होने के
बाद खाद्यान्न के आबंटन अौर आपूर्ति का आकड़ों का ब्योरा लिया. इसके लिए डिपो प्रबंधक समेत अन्य पदाधिकारी से पूछताछ भी की. सूत्रों के मुताबिक एफसीआइ गोदाम में विजिलेंस की टीम की आरंभिक जांच में गोदाम के स्टॉक में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं मिल. हालांकि कई बिंदुओं पर टीम को कुछ शक है. इस कारण पुराने सभी आकड़ों का घंटों मिलान किया. विजिलेंस की टीम मुख्यालय को जल्द अपनी रिपोर्ट सौपेंगी.