जमशेदपुर: मेंस कांग्रेस चक्रधरपुर मंडल संयोजक के पद का फैसला मंगलवार को होने वाले डिवीजन वार्किग कमेटी की बैठक में होगा. संभावना है कि मेंस कांग्रेस के सेंट्रल ऑफिस बियरर शशि रंजन मिश्र को मंडल संयोजक का पद सौंपा जा सकता है.
बैठक टाटानगर में होगी. वहीं सेंट्रल ऑफिस बियरर के रिक्त पदों को भरा जायेगा. बैठक में मेंस कांग्रेस के मेंबरशिप शुल्क काटने का तरीका बदलने का भी निर्णय हो सकता है. अब तक मेंस कांग्रेस में सदस्यता शुल्क मैनुअल जमा किया जाता है.
एसआर मिश्र सेवानिवृत्त
सोमवार को चक्रधरपुर डिवीजन मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक एसआर मिश्र सेवानिवृत्त हो गये. मेल पैंसजर गार्ड के पद से सेवानिवृत्त हुए. उन्होंने रेल में 35 वर्ष से अधिक सेवा दी.