जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के डीसी अमित कुमार ने बाढ़ से हुए क्षति का 24 घंटे के अंदर मुआवजा देने के लिए सभी अंचलाधिकारी (सीओ) को आदेश दिया है. खासकर बाढ़ के पानी से प्रभावित लोगों के मकान की क्षति, समान की क्षति, किसी व्यक्ति की मृत्यु या अन्य किसी प्रकार की क्षति हो, तो उसके राहत एवं पुनर्वास के लिए अंचलाधिकारी 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करेंगे. इस कार्य में किसी प्रकार की कोई परेशानी हो या समस्या आने पर या अंचलाधिकारी को सहयोग की आवश्यता है,
तो वरीय पदाधिकारी से संपर्क कर उचित सहयोग ले सकते हैं.